नर्स ने प्रसूता को भर्ती किया उसके बाद घर चली गई,इधर नवजात की मौत - Shivpuri News

Bhopal Samachar

रन्नौद। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार की शाम एक प्रसूता की डिलीवरी के समय नवजात की मौत हो गई। प्रसूता के परिजन ने ड्यूटी नर्स पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार वंदना पत्नी दानवीर यादव उम्र 25 साल को उसके परिजन डिलीवरी के लिए रन्नौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। परिजन का आरोप है कि यहां ड्यूटी नर्स ने महिला को भर्ती तो कर लिया, लेकिन इसके बाद वह घर चली गईं। महिला को पीड़ा हुई तो परिजन नर्स को बुलाने के लिए उनके कमरे पर पहुंचे। जब तक नर्स केंद्र पर पहुंची, तब तक नवजात की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई।

इसके बाद आक्रोशित परिजन ने रात में ही रन्नौद थाने पहुंचकर स्टाफ नर्स की शिकायत दर्ज कराई। वहीं इस मामले में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अक्षय शर्मा का कहना है कि यह हाई रिस्क डिलीवरी थी। परिजन ने डॉक्टरों से इसकी जानकारी छुपाई है। हमारे नियम के अनुसार दो से तीन डिलीवरी के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी करने की सुविधा नहीं है। महिला के परिजन ने हमें गलत जानकारी दी है।

यह महिला की पांचवीं डिलीवरी थी और यदि इस पूरे घटनाक्रम में नर्स की लापरवाही है, तो हमने इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया है। वह दो दिन बाद मौके पर आएंगे और इसकी जांच की जाएगी।