नरवर में नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर संबंध बनाने की कोशिश,घर पर उत्पाद - Shivpuri News

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 14 पुरानी अनाज मंडी के पास निवास करने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग मंडी से सब्जी लेकर अपने घर वापस लौट रही थी तभी वार्ड 14 का रहने वाला एक युवक मेरे सामने मेरा रास्ता रोककर खड़ा और गया, तथा मेरा हाथ पकड़कर मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। मेरी बहन को आता देख आरोपी वहां से रफा दफा हो गया। जब इस संबंध में हमने थाने पर शिकायत की तो पुलिस ने अभी तक आरोपी पर कोई भी कार्यवाही नहीं की हैं।

वहीं नाबालिग का कहना हैं कि आरोपी ने उसी रात्रि मेरे घर पर आकर उत्पाद मचाया और मेरी मां सहित अन्य की मारपीट की गई, पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई हैं आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।

जानकारी के अनुसार निवासी वार्ड क्रमांक 14 पुरानी अनाज मंडी नरवर की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि 27 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे की बात हैं, मैं अपने से मंडी में सब्जी लेने गई थी, तभी लौटते समय विठ्ठल मंदिर पर ओमेन्द्र जाटव पुत्र प्रकाश जाटव निवासी वार्ड कमांक 14 नरवर मेरे पास सामने मेरा रास्ता रोककर खड़ा हो गया तथा मेरा हाथ पकड़ लिया और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा।

जबरन संबंध बनाने की, की गई कोशिश
नाबालिग ने बताया कि मुझसे कहने लगा कि मुझे तेरे साथ संबंध बनाने हैं अगर तू नहीं मानी तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। वही मेरी आवाज को सुनकर मेरी बहन आ गई, बहन को आता देख ओमेन्द्र मुझसे कहकर गया कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो मैं तुझे व तेरे परिवार को छोडूंगा नहीं। तथा बहन को आता देख वहां से भाग गया।

उसी रात ओमेन्द्र अपने अन्य साथियों को मेरे घर लेकर पहुंचा
वहीं उसी दिन ओमेन्द्र जाटव, प्रकाश जाटव, ममता जाटव एवं अन्य 8 लोगों के साथ रात 10 बजे मेरे घर पर आ गया। और घर पर आकर मेरे व मेरे परिवारजनों के साथ गाली गलौच करने लगा, मैंने विरोध किया तो लडाई झगडा करने पर आमदा हो गए व मेरी व मेरी मां के बाल पकडकर मारपीट की गयी व हमारे मकान के गेट तोड़ दिए गए तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। कि यदि तुमने पुलिस में सूचना की तो तेरे साथ दुत्कृत्य करके तुम्हें कहीं का नहीं छोडूंगा। मारपीट की वीडियो रिकॉर्ड की गयी है जो कि उपलब्ध है।

आरोपियों पर नहीं हुई अभी तक कोई भी कार्यवाही
नाबालिग ने बताया कि दूसरे दिन ही मेरी मां ने थाना नरवर जाकर पुलिस को पूरी घटना बताई, लेकिन पुलिस द्वारा घटना के अनुसार आवेदन ना लिखवाकर अपने अनुसार आवेदन लिखा। आज भी पुलिस थाना नरवर द्वारा ओमेंद्र व उसके अन्य साथियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।