शिवपुरी ग्रामीण तथा शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदो के चयन सूची जारी - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना शिवपुरी ग्रामीण तथा शिवपुरी शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों हेतु प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के निरीक्षण उपरांत आंगनबाड़ी केंद्र पर अनंतिम चयन सूची जारी की गई है।

जारी शिवपुरी ग्रामीण सूची के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आंगनबाड़ी केंद्र गुरावल सड़क के लिए छाया आदिवासी, भानगढ़ आदिवासी बस्ती के लिए आरती आदिवासी, महुआ खेड़ा के लिए हिना खांडे, मोहनगढ़ के लिए निकिता रावत, आमदार कॉलोनी के लिए प्रीति आदिवासी, अर्जुन गांव खुर्द के लिए हेमलता गुर्जर, चटोरी खुर्द के लिए आरती आदिवासी, गंगोरा के लिए प्रीति आदिवासी, खलारा के लिए किरण यादव, सकलपुर के लिए पूनम गुवरिया, टोंका के लिए रिया यादव, अर्जुनगवां खुर्द के लिए सोनम गुर्जर, बेहट के लिए रामदासी यादव, खुटेला के लिए ज्योति आदिवासी का अनंतिम चयन किया गया है।

जारी शिवपुरी शहरी सूची के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु विवेकानंद पुरम वार्ड 31 के लिए कु. पवित्रा शर्मा, झींगुरा वार्ड 37 के पलक कौशल, ढीमर मोहल्ला वार्ड 30 के लिए लवली शाक्य, जाटव मोहल्ला वार्ड 3 के लिए सरोज जाटव, हरिजन बस्ती वार्ड 5 के लिए पूजा जाटव, सादर बाजार स्कूल परिसर वार्ड 6 के लिए स्नेहा परिहार, खारा कुआ वार्ड 8 के लिए लवली राठौर, अहीर मोहल्ला वार्ड 20 के लिए मुशकान कुशवाह, हरिजन मोहल्ला वार्ड 24 के लिए संजना राठौर, राठौर मोहल्ला वार्ड 34 के लिए टिंकल खन्ना का अनंतिम चयन किया गया है।

यह अंतिम चयन नहीं है अनंतिम चयन है। उक्त प्रकाशित अनंतिम चयन सूची के विरूद्ध कोई आवेदिका अपनी आपत्ति दर्ज कराना चाहती है तो एम.पी. ऑनलाईन चयन पोर्टल की अपलोड होने के उपरांत 07 दिवस में https://chayan.mponline.gov.in के माध्यम से निर्धारित शुल्क भुगतान कर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकती है। निर्धारित दिनांक पश्चात आपत्ति स्वीकार योग्य नहीं होगी। अनियमितता पाए जाने पर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जिला शिवपुरी पर संपर्क किया जा सकता है।