कूलर के करंट से मासूम सृष्टि की मौत,पडोसी के घर की घटना - Shivpuri News

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के मगरौनी चौकी सीमा में एक मासूम की मौत करंट लगने से हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची खेलते खेलते पडोसी के घर के आंगन में पहुंच गई,आंगन में रखे कूलर से उसे करंट लग गया,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम निजामपुर निवासी सृष्टि (3.6) पुत्री मनीराम जाटव की बुधवार की सुबह सुबह 9:30 बजे करंट लगने से मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि सृष्टि जाटव पड़ोसी के घर खेलने गई थी। आंगन में रखे कूलर में करंट आ रहा था। बच्ची को कूलर से करंट लग गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।