युवती प्रेमी के साथ फरार,युवक के माता पिता की मारपीट ओर तोडफोड, 2 गिरफ्तार

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में आने वाले गांव नदना में प्रेमिका को भगाकर ले जाने वाले युवक के माता पिता की मारपीट कर दीं और उसकी दुकान में तोडफोड करते हुए सामान लूट गे गए।  भौंती थाना पुलिस ने नदना गांव की घटना के तीसरे दिन दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम नंदना निवासी कामता बाई उम्र 50 साल पत्नी धनीराम परिहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 अगस्त को गांव के कल्ली उर्फ अभिषेक खान, सोनू खान लाठी-डंडा लेकर आए और गालियां देने लगे। कहने लगे कि तुम्हारा लड़का जितेंद्र मेरे भाई की लड़की को भगाकर ले गया है।

तभी केपी चौहान व टड्डू चौहान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आए। सभी ने हमारी मारपीट कर दुकान में जबरदस्ती अंदर घुस गए और तोड़फोड़ कर दी। दुकान में रखा सामान तहस नहस व नष्ट कर दिया। दुकान में रखे गेहूं के सफल प्लास्टिक के 9 कट्टे, 30 हजार का डबल डोर फ्रिज लूटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर ले गए।

पुलिस ने बीएनएस की धारा 296,309(6), एमपीडीपीके एक्ट की धारा 11/13 और एससीएसटी एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। भौंती पुलिस ने हमलावर इसरहील उर्फ सोनू उम्र 32 साल पुत्र नत्थू खान एवं अफसर खान उम्र 41 साल पुत्र हुकुम खान को गिरफ्तार कर लिया है। दुकान से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है।