मौत के बाद शव यात्रा का संघर्ष,रास्ते में पानी-भूमाफियो ने नाले को भर दिया - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के नोहरी खुर्द के वार्ड क्रमांक 1 के मुक्तिधाम की स्थिति को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं, नौहरी खुर्द में मुक्तिधाम के नाम पर केवल टीन शेड   हैं इस रास्ते से निकलने के लिए बड़ा ही संघर्ष करना पड़ता है,क्योंकि आसपास खेत बने हुए हैं और जो रोड़ से रास्ता मुक्तिधाम की ओर जाता है उस पूरे रास्ते में पानी भरा हुआ हैं। इससे लोग परेशान हो रहे हैं।

वहीं बता दें कि बीते मंगलवार को नौहरी-बछौरा में एक बुजुर्ग की मौत हो गई,जिसके बाद लोग जब बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने के लिए पाम पार्क के पास बने मुक्तिधाम पर ले गये तो उन्होंने देखा कि जो रास्ता मुक्तिधाम के लिए गया है उस पूरे रास्ते में पानी ही पानी भर हुआ था। जिसके बाद लोगों ने बड़ी ही मुश्किल से उस रास्ते को पार करते हुए मुक्तिधाम तक पहुंचे।

जानकारी के अनुसार निवासी नोहरी खुर्द वार्ड नंबर 1 में निवास करने वाले प्रेम नारायण धाकड़ ने बताया कि नोहरी खुर्द का मुख्य रास्ता जो की नोहरी खुर्द को मेडिकल कॉलेज, थीम रोड, सीएम राइज स्कूल एवं मुक्तिधाम से जोड़ता है उसमें 4 से 5 फुट पानी भरा हुआ है हम लोग निकल नहीं पर रहे है और न ही हमारे बच्चे स्कूल जा पा रहे है किसी की तबीयत खराब हो जाए तो उसे अस्पताल ले जाने तक का भी रास्ता नहीं है पानी भरा होने के कारण बीमारियां भी पनप रही है।

महिंद्रा वर्कशॉप के सामने एक छोटा सा पाइप है इसमें पूरा पानी नहीं निकल पाता है जिसके कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है उसमें बड़ा पाइप डालकर पानी का निकास कराए या एक स्थाई नाला बनाकर उसे पानी का निकास करें। इससे पूर्व यहां से पानी की निकासी के लिए प्राकृतिक नाला था लेकिन कुछ लोगो ने इस नाले का भर दिया इस कारण अब मुक्तिधाम के रास्ते में पानी भर जाता है।

वहीं बीते मंगलवार को नौहरी-बछौरा में निवास करने वाले एक बुजुर्ग की बीमारी के चलते मौत हो जाती हैं और जब परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें तमाम सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं इसके साथ ही रास्ते में पानी भरा हुआ था और मुक्तिधाम के नाम पर केवल टीनसेट ही नजर आई।

इस संबंध में लोगों ने शिवपुरी विधायक, शिवपुरी कलेक्टर, सीएमओ, वार्ड पार्षद आदि को आवेदन दिया हैं और समस्या का निराकरण करने के लिए निवेदन किया हैं।