शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पति संजय शर्मा के पति की रिश्वत से भरी आडियो वायरल हुई है। इस ऑडियो में संजय शर्मा मेला ठेकेदार से ढाई लाख रुपए की बातचीत कर रहे है। ठेकेदार का कहना है कि संजय शर्मा ने उनसे रिश्वत मांगी थी और बतौर रिश्वत एडवांस में चैक रखा था और इसी चेक को वापस मांगने की यह आडियो वायरल हुई है। इस वायरल आडियो में ठेकेदार अपना चैक वापस लेने के लिए गिडगिडा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा वर्तमान समय में अपना पद बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। नगर पालिका के पार्षद उनकी पद से बेदखल करने का भरपूर प्रयास कर रहे है,गायत्री शर्मा के विरोध में 30 पार्षदों के हस्ताक्षर करा पत्र पार्टी तक पहुंच चुका है ऐसे मे कुर्सी बचाने की प्रयास मे लगी गायत्री शर्मा के पति की यह रिश्वत से भरी आडियो उनके विरोधियों के लिए किसी हथियार से कम नही है।
शिवपुरी का सिद्धेश्वर मेला इस बार काफी विवादों में रहा और टेंडर होने के बाद भी ठेकेदार को वर्क आर्डर प्रदान करने में काफी देर की गई। इस देरी की वजह अब कई महीनों बाद 18 अगस्त की देर शाम एक आडियो के माध्यम से बाहर आई है। इस आडियो में मेला ठेकेदार योगेश शर्मा नपाध्यक्ष के पति संजय शर्मा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान योगेश शर्मा कह रहे हैं कि भाई साहब आपने हमारा ढाई लाख रुपये का चैक रखा था, परंतु हमें मेले में काफी नुकसान हो गया है। में आपको सिर्फ 50 हजार रुपये ही दे पाऊंगा।
इस पर संजय शर्मा दूसरी तरफ से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आप घर पर आ जाओ बात कर लेते हैं। इस वायरल आडियो को लेकर जब मेला ठेकेदार योगेश शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि जब उनका टेंडर निकल आया तो नपाध्यक्ष व उनके पति ने उन्हें वर्क आर्डर जारी नहीं होने दिया। वह वर्क आर्डर जारी करवाने के एवज में ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
जब उन्होंने नगद पैसा न होने की बात कही तो नपाध्यक्ष के पति संजय शर्मा ने जमानत के तौर पर ढाई लाख रुपये का चैक रख लिया। बाद में जब उन्होंने कहा कि उन पर पैसा नहीं है और उन्हें मेले में भी नुकसान हो गया है, तो उन्होंने बाउंस करवाने की धमकी दी। बातचीत में मेरे द्वारा उन्हें 50 हजार रुपये देने के लिए कहा गया, परंतु उन्होंने घर बुलाकर डेढ़ लाख रुपये लेने के बाद मेरा चैक मुझे वापस किया।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा वर्तमान समय में अपना पद बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। नगर पालिका के पार्षद उनकी पद से बेदखल करने का भरपूर प्रयास कर रहे है,गायत्री शर्मा के विरोध में 30 पार्षदों के हस्ताक्षर करा पत्र पार्टी तक पहुंच चुका है ऐसे मे कुर्सी बचाने की प्रयास मे लगी गायत्री शर्मा के पति की यह रिश्वत से भरी आडियो उनके विरोधियों के लिए किसी हथियार से कम नही है।
शिवपुरी का सिद्धेश्वर मेला इस बार काफी विवादों में रहा और टेंडर होने के बाद भी ठेकेदार को वर्क आर्डर प्रदान करने में काफी देर की गई। इस देरी की वजह अब कई महीनों बाद 18 अगस्त की देर शाम एक आडियो के माध्यम से बाहर आई है। इस आडियो में मेला ठेकेदार योगेश शर्मा नपाध्यक्ष के पति संजय शर्मा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान योगेश शर्मा कह रहे हैं कि भाई साहब आपने हमारा ढाई लाख रुपये का चैक रखा था, परंतु हमें मेले में काफी नुकसान हो गया है। में आपको सिर्फ 50 हजार रुपये ही दे पाऊंगा।
इस पर संजय शर्मा दूसरी तरफ से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आप घर पर आ जाओ बात कर लेते हैं। इस वायरल आडियो को लेकर जब मेला ठेकेदार योगेश शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि जब उनका टेंडर निकल आया तो नपाध्यक्ष व उनके पति ने उन्हें वर्क आर्डर जारी नहीं होने दिया। वह वर्क आर्डर जारी करवाने के एवज में ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
जब उन्होंने नगद पैसा न होने की बात कही तो नपाध्यक्ष के पति संजय शर्मा ने जमानत के तौर पर ढाई लाख रुपये का चैक रख लिया। बाद में जब उन्होंने कहा कि उन पर पैसा नहीं है और उन्हें मेले में भी नुकसान हो गया है, तो उन्होंने बाउंस करवाने की धमकी दी। बातचीत में मेरे द्वारा उन्हें 50 हजार रुपये देने के लिए कहा गया, परंतु उन्होंने घर बुलाकर डेढ़ लाख रुपये लेने के बाद मेरा चैक मुझे वापस किया।