पिपरघार रपटे से पानी में लापता हुए युवक की लाश उमरई नदी में मिली - Shivpuri News

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपरघार की नदी पर बने रपटा को पार करते समय बाइक सहित आदिवासी युवक बह गया था जिसकी लाश आज पुलिस को उमरई की नदी के पास मिला हैं।

जानकारी के अनुसार आदेश पिता कल्लू आदिवासी उम्र 32 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा अपने गाँव लक्ष्मीपुरा जा रहा था रास्ते मे पिपरघार नदी पर बने रपटटे को पार  करते समय मोटरसाइकिल सहित आदेश आदिवासी फिसलकर नदी में जा गिरा और पानी के तेज बहाव में बह गया घटना की सूचना मिलते ही 100, डायल  सहित पोहरी पुलिस मौके पर  पहुंच कर युवक की खोजबीन शुरू कर दी थी हालांकि   दूसरे दिन मोटर साईकिल तो मिल गई लेकिन  युवक  का शव पुलिस को तीन दिन के बाद बडी. मशक्कत के बाद उमरई नदी के पास मिला पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।