बिजली कटौती समाचार, शहर के इन क्षेत्रों मे रहेगी बत्ती गुल - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव होने के कारण 11 के. व्ही. नीलगर चौराहा तथा 33 केव्ही चन्दौरिया फीडर पर संबंधित क्षेत्रों में 11 अगस्त को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।  

उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक गोविन्द नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कॉलोनी, बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोह. कटरा मोहल्ला आदि संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 केव्ही चन्दौरिया फीडर के बंद रहने से सुबह 10 से शाम 04 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चंदौरिया एवं रमतला से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।