परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया का रिश्वत से भरा वीडियो वायरल,कलेक्टर ने हटाया SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। वर्तमान में शिवपुरी जिले में महिला बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया चल रही है,इसी भर्ती प्रक्रिया में बीते दिनो नरवर में महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर को लोकायुक्त ने इसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनवाने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई थी।

अब एक और मामला पोहरी से मिल रहा है कि पोहरी कि महिला बाल विकास अधिकारी नीलम पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा है जिसमें रिश्वत की रकम अधिकारियों को ऊपर तक पहुंचती है। इस मामले की शिकायत हो चुकी है और पोहरी एसडीएम इसकी जांच कर रहे है,वही कलेक्टर शिवपुरी ने परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया को तत्काल प्रभाव से परियोजना अधिकारी के पद से हटाकर आगामी आदेश तक कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी के रूप में जिला कार्यालय मे पदस्थ करने के ओदश किए है।


पोहरी की  महिला बाल विकास अधिकारी नीलम पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कुछ ग्रामीण लोग उनके घर पहुंचे हैं और महिला बाल विकास में चल रही भर्ती पर लेन देन की बात चल रही है उसमें साफ तौर पर सुनाई आ रहा है कि अगर काम नहीं होता है तो जो लिया है वो वापस हो जाएगा।

साथ ही ये भी साफ सुना जा सकता है कि इस पूरी प्रक्रिया में लिफाफा एस डी एम और जिला कार्यक्रम अधिकारी  को भी देना पड़ता है इस पूरी वीडियो में साफ तौर पर समझा जा सकता है कि ये पूरा मामला महिला बाल विकास में चल रही भर्ती में रिश्वत के लें देन का है इस मामले की शिकायत सभापति द्वारा पोहरी एस डी एम मोतीलाल अहिरवार से की गई है जिस पर एस डी एम पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने पोहरी सीडीपीओ नीलम पटेरिया को नोटिस देकर जवाब मांगा है।


यह आदेश जारी किया है कलेक्टर शिवपुरी ने

कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास विभाग) जिला शिवपुरी म.प्र.

क्रमांक/मबावि/स्था./2025/3587

शिवपुरी, दिनांक...09/०4/12025


                     //आदेश//
एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत की जा रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका की भर्ती प्रक्रिया के दौरान श्रीमती नीलम पटेरिया, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना पोहरी द्वारा फर्जीवाड़ा किये जाने एवं पैसे की मांग किये जाने की प्राप्त हो रही शिकायतों एवं वीडियो क्लिप की एस.डी.एम. पोहरी द्वारा जांच की जा रही है।

अतः आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका की भर्ती प्रक्रिया एवं जांच प्रभावित न होने को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती नीलम पटेरिया, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना पोहरी जिला शिवपुरी की ड्यूटी अन्य आगामी आदेश तक कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला शिवपुरी पर लगाई जाती है एवं बाल विकास परियोजना पोहरी के परियोजना अधिकारी का समस्त प्रभार श्री अमित यादव, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना शिवपुरी (ग्रामीण) जिला शिवपुरी को सौंपा जाता है।

(उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा)
(रवीन्द्र कुमार चौधरी)
कलेक्टर जिला - शिवपुरी