शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र में स्थित मोहनी डैम में मंगलवार की देर शाम एक युवती ने पानी से भरे लबालब डैम मे छलांग लगा दी। युवती लाश 2 दिन बाद आज सुबह 6 बजे 22 नंबर गेट पर पानी में तैरता हुआ मिला। युवती की पहचान ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के ग्राम रिछाई निवासी रोशनी रावत पिता जितेंद्र रावत के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम नरवर मोहनी डैम पर लगभग 25 साल की उम्र की एक युवती अपना फेस कवर किए हुए आई और सीधे पानी में छलांग लगा दी। युवक बंटी कुशवाह ने बताया कि मै अपने दोस्तो के साथ डेम पर मछली लेने आया था उसी दौरान एक लड़की मुंह पर दुपट्टा बांधकर हमारे पास से निकली थी वह 23 नंबर गेट के पास पहुंची और उसने पानी में छलांग लगा दी।
जब हम उसके पास पहुंच तो पानी के ऊपर ही थी हम दौड़कर घर गए और रस्सी लेकर आए पानी में फेंकी लेकिन वह पकड़ नही पा रही थी उसके बाद वह डूब गई। हमारे किसी के पास मोबाइल नही था इसलिए तत्काल किसी को सूचित नही कर सके। उसके बाद मगरौनी पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।
इस सूचना के बाद बुधवार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और SDERF की टीम को बुलाया गया और दोपहर 2 बजे SDERF की टीम का रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन देर शाम तक लडकी की रिकवर नही की जा सकी है,बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग के डैम पर लगे इन कैमरों की चेकिंग में लड़की पानी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।
आज गुरुवार की सुबह युवती की लाश मोहनी डैम में 22 नंबर गेट पर पानी में तैरती हुई दिखाई दी। SDERF की टीम ने युवती की लाश का पानी से निकाला। मोहनी डैम में युवती के सुसाइड की सूचना मीडिया मे प्रकाशित होने लगी थी इन खबरों को आधार पर युवती के परिजन डेड बॉडी मिलने से पूर्व ही मगरौनी आ पहुंचे थे। परिजनों ने डेम में कूदी युवती की शिनाख्त की।
परिजनों ने बताया कि रोशनी मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे घर से केवाईसी कराने का कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने यह भी बताया कि युवती का ग्वालियर में इलाज चल रहा था। नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि युवती की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि वह 35 किलोमीटर दूर अपने गांव से मोहनी डैम तक कैसे पहुंची और आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम नरवर मोहनी डैम पर लगभग 25 साल की उम्र की एक युवती अपना फेस कवर किए हुए आई और सीधे पानी में छलांग लगा दी। युवक बंटी कुशवाह ने बताया कि मै अपने दोस्तो के साथ डेम पर मछली लेने आया था उसी दौरान एक लड़की मुंह पर दुपट्टा बांधकर हमारे पास से निकली थी वह 23 नंबर गेट के पास पहुंची और उसने पानी में छलांग लगा दी।
जब हम उसके पास पहुंच तो पानी के ऊपर ही थी हम दौड़कर घर गए और रस्सी लेकर आए पानी में फेंकी लेकिन वह पकड़ नही पा रही थी उसके बाद वह डूब गई। हमारे किसी के पास मोबाइल नही था इसलिए तत्काल किसी को सूचित नही कर सके। उसके बाद मगरौनी पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।
इस सूचना के बाद बुधवार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और SDERF की टीम को बुलाया गया और दोपहर 2 बजे SDERF की टीम का रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन देर शाम तक लडकी की रिकवर नही की जा सकी है,बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग के डैम पर लगे इन कैमरों की चेकिंग में लड़की पानी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।
आज गुरुवार की सुबह युवती की लाश मोहनी डैम में 22 नंबर गेट पर पानी में तैरती हुई दिखाई दी। SDERF की टीम ने युवती की लाश का पानी से निकाला। मोहनी डैम में युवती के सुसाइड की सूचना मीडिया मे प्रकाशित होने लगी थी इन खबरों को आधार पर युवती के परिजन डेड बॉडी मिलने से पूर्व ही मगरौनी आ पहुंचे थे। परिजनों ने डेम में कूदी युवती की शिनाख्त की।
परिजनों ने बताया कि रोशनी मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे घर से केवाईसी कराने का कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने यह भी बताया कि युवती का ग्वालियर में इलाज चल रहा था। नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि युवती की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि वह 35 किलोमीटर दूर अपने गांव से मोहनी डैम तक कैसे पहुंची और आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे।