आवासीय सर्वे, भ्रामक अफवाह उड़ा दी गई है, पटवारियों के साथ हो सकती है अप्रिय घटना - Pohri News

Bhopal Samachar

पोहरी। पोहरी के नगर परिषद के  आवासों सर्वे  आदेश के संदर्भित  के पालन में  गठित  दल द्वारा BLC घटक 2.0 के अंतर्गत पी.एम. आवास के हितग्राहियों का मौका सत्यापन कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य में सम्मिलित पटवारियों द्वारा नगर परिषद के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है, परन्तु नगर परिषद पोहरी के द्वारा बार-बार दिशा-निर्देश बदल दिये जाते जिससे पूर्व में किया गया कार्य  अर्थ हीन हो जाता है।

इस कार्य को करने से पटवारियों द्वारा नगर परिषद द्वारा पूर्व मे आबादी क्षेत्र के सर्वे कार्य का मकान पंजीयन रजिस्टर उपलब्ध  कराने हेतु बार-बार अनुरोध किया गया परन्तु आज दिनांक तक रजिस्टर उपलब्य नहीं  कराया गया है। उक्त दल में नगर परिषद की ओर से कोई भी जिम्मेदार शासकीय सेवक, पटवारियों के साथ सर्वे हेतु साथ नहीं जाते है पंप चालक सहित ऐसे टेंपरेरी कर्मचारी  को साथ   भेज दिये जाते हैं   इस कार्य के  दौरान नगर के कुछ  वार्ड पार्षद एवं ग्रामीणों द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

आवास की संपूर्ण कार्य पटवारियों के कंधो पर डाल दिया गया है एवं क्षेत्र   के वार्ड का संपूर्ण कार्य को लेकर भ्रामक जानकारी फैला दी दी गई है कि पात्र-अपात्र  में की गई संपूर्ण कार्य पटवारी को करना है गत दिनो में जितने भी हितग्राहियों के आवेदन फॉर्म सूची में  हैं उनमें आवेदन 22 cote 2 अंक के हस्ताक्षर है, न ही शपथ-पत्र है तथा न ही स्वत्व संबंधी दिशा निर्देश  के अनुसार  दस्तावेज हैं।

इस कार्य के दौरान पटवारी के साथ कोई भी अप्रिय  घटना हो सकती है अतः श्रीमान से निवेदन है कि है कि उक्त कार्य से पटवारी को मुक्त करने की पहल कर. आँललाईन  के रूप में दल गठित कर कार्य करवाया जाए|  अथवा नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी नोडल के साथ गठित दल बनाकर जांच करवाई जाए,इस अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र में लगे पटवारियों ने आवास योजना में लगी ड्यूटी पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सामूहिक रूप से एकत्रित होकर आवेदन सौपा।