रिश्वतखोर सुपरवाइजर को किया कलेक्टर ने सस्पेंड, इधर शिक्षक भी निलंबित - Pohri News

Bhopal Samachar

नरवर। महिला एवं बाल विकास परियोजना नरवर के अंतर्गत सेक्टर खुदावली की पर्यवेक्षक अनीता श्रीवास्तव को बीते रोज लोकायुक्त पुलिस ने आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती के एवं 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस प्रकरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पर्यवेक्षक अनीता श्रीवास्तव द्वारा किए गए कृत्य को शासन की छवि को धूमिल करने वाला कृषि माना गया है।
 
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पर्यवेक्षक अनीता श्रीवास्तव एवं परियोजना नरवर के सहायक वर्ग-3 अजय तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में दोनों अधिकारी एवं कर्मचारी का मुख्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना, पिछोर, जिला शिवपुरी नियत किया गया है।


स्कूल से गायब शिक्षक सस्पेंड
डीईओ के प्रस्ताव पर कार्रवाई तबादले के बाद भी स्कूल में काम कर रहा शिक्षक संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ग्वालियर अरविंद सिंह ने तबादला हो जाने के बाद संस्था में कार्यरत रहने एवं बगैर सूचना के संस्था से गायब हो जाने पर माध्यमिक शिक्षक बालूराम रावत को निलंबित कर दिया है। संयुक्त संचालक ने यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर की है।

उक्त आदेश में शिवपुरी ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक विद्यालय भावखेड़ी में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक को इसलिए निलंबित किया गया है, क्योंकि तबादला हो जाने के बाद भी शिक्षक कार्यमुक्त नहीं हुए और ना ही स्थानांतरण की सूचना सिरसौद संकुल प्राचार्य को दी गई। इसके साथ ही वह अनाधिकृत रूप से संस्था से गायब हो गए। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय बीईओ कार्यालय खनियाधाना रखा गया है।