बच्चो को कमरे में बंद कर चोरी,सोना-चांदी सहित नगदी गायब,9 लाख की चोरी - Shivpuri News

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर में मौजूद दो बच्चों को कमरे में बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। टौरिया निवासी मनोज धाकड़ का मकान बैराड़ कस्बे के बरौद रोड पर स्थित है।

मनोज अपने परिवार के साथ दो दिन से गांव गए हुए थे। घर पर उनके दो बेटे अकेले थे। चोर रात में घर में घुसे। उन्होंने सबसे पहले जिस कमरे में दोनों बच्चे सो रहे थे, उसे बाहर से बंद कर दिया।

इसके बाद चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ा। अलमारी से करीब ढाई लाख रुपए नकद निकाल लिए। साथ ही सोने की झुमकी, मंगलसूत्र और चैन चुरा लिए। चांदी की करधौनी, पायल और तोड़िया भी ले गए। कुल मिलाकर पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ।

सुबह जब बच्चे जागे तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। बच्चों ने फोन कर पिता को सूचना दी। पिता के कहने पर दोनों भाइयों ने गेट तोड़कर बाहर निकले। उन्होंने देखा कि दूसरे कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।