फोर्ड फीगो कार से अवैध तस्करी कर रहे तस्कर पकडे गए,234 लीटर शराब जब्त

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस ने आज 25 पेटी देशी शराब और फोर्ड फिगो कार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किये हैं, बता दें कि जब्त किए गए माल की कीमत 3 लाख 68 हजार रुपये आंकी गई है।

थाना करैरा पुलिस को आज गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की, दो व्यक्ति फोर्ड फीगो कार में अवैध शराब लेकर करही से सिरसौना की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते से ही थाना प्रभारी विनोद छावई द्वारा पुलिस टीम भेजी और चेक पॉइंट लगाया गया। कुछ देर बाद कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली। कार से देशी शराब की 22 पेटी और बियर की 3 पेटी बरामद हुई। कुल 234 लीटर शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये है।

एक ही जगह के है दोनों आरोपी
कार में सवार दोनों आरोपियों की पहचान नरेश लोधी और प्रवेश लोधी के रूप में हुई। नरेश लोधी (28) राजपुर कछौआ थाना पिछोर का निवासी है। प्रवेश लोधी (36) ग्राम जराय थाना पिछोर का रहने वाला है। पुलिस ने जब उनसे शराब के वैध लाइसेंस मांगे तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब पुष्पेंद्र ने कार में लोड कराई थी। इसे गोविंद लोधी, दीपक लोधी और सुदर्शन के पास पहुंचाना था।

आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना करैरा में अपराध क्रमांक 585/25 दर्ज किया है। यह मामला धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त फोर्ड फीगो कार की कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।