गंजबासौदा के परिवार की शिवपुरी में पेड़ से टकराई एक कार,1 की मौत - Shivpuri News

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले में कोलारस थाना सीमा में एनएच-46 हाइवे पर एक कार पेड़ से टकरा गई। इस घटना में एक युवक की मौत और दो बच्चे सहित 6 लोगो के घायल होने की खबर मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि युवक अपनी ससुराल से वापस से लौट रहा था तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार गंजबासौदा में रहने वाले अभिषेक श्र्मा अपनी पत्नि,साले ओर बच्चो के साथ बरेली उत्तर प्रदेश के एक देवस्थान पर दर्शन करने गए थे,उसके बाद यह परिवार राजस्थान के खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कोलारस थाना सीमा में पड़ोरा गुरुद्वारे के आगे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। इस घटना में अभिषेक शर्मा के साले वरुण शर्मा की मौत हो गई। । सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया है।