SHIVPURI NEWS - पर्यावरण पखवाड़ा के अंतर्गत करैरा नगर में निकाली गई जागरूकता रैली

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद करेरा सरस्वती शिशु मंदिर करेरा के पूर्व छात्रों के नेतृत्व में विद्यालय के आचार्य दीदियों के साथ भैया बहनों ने घोष वादन के साथ पर्यावरण जागरूकता रैली करेरा नगर के प्रमुख मार्गों टीला रोड,महाविद्यालय कॉलेज तिराहा,थाने के सामने,पुलिस चौकी तिराहा,बस स्टेंड, कच्चीगली,शिवपुरी रोड और रामराजा गार्डन के सामने होते हुए रैली का समापन विद्यालय में किया।

पर्यावरण जागरूकता रैली में विद्यालय के घोष दल के साथ भैया बहनों के हाथों में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित स्लोगन थे। आचार्य दीदियों के संरक्षण में विद्यालय के भैया बहिन पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नारों का उच्चारण भी रैली में कर रहे थे। आज विद्यालय की वंदना का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व छात्र भैया सतेंद्र जोशी व पूर्वछात्रा बहिन अनुष्का जोशी ने दीप प्रज्वलित करके किया।

पर्यावरण जागरूकता रैली में घोष वादन दल का नेतृत्व विद्यालय की पूर्व छात्रा बहिन अनुष्का जोशी ने किया रैली में विद्यालय के भैया बहनों के अलावा विद्यालय के पूर्व छात्र,अभिभावक और गणमान्य नागरिक सम्मलित हुए। पर्यावरण जागरूकता रैली को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। रैली के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री उमाशंकर भार्गव ने सभी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पर्यावरण एवं पूर्व छात्र प्रमुख श्री विनीत दुबे ने बताया कि विद्या भारती के समस्त विद्यालयों में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 -  पर्यावरण जागरूकता संबंधी निम्न गतिविधियां आयोजित करेंगे, पर्यावरण जागरूकता रैली, चित्रकला, रंगोली, नुककड़ नाटक, नो- प्लास्टिक डे, इको फ्रेंडली प्रोजेक्ट (पर्यावरण संबंधी), उपयोगिता अभियान (बिजली बचाए, पानी बचाए), पुनर्चक्रण कार्यशाला (पुरानी चीजों से उपयोगी सामान बनाना सिखाएं)"एक पूर्व छात्र - एक पेड़ " अभियान पूर्व छात्र अपने विद्यालय परिसर या परिसर के आस पास के स्थानीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।