नरवर। शिवपुरी जिले की नरवर तहसील की ग्राम पंचायत बरखाडी में अत्यधिक वर्षा होने के कारण घरों में पानी भरने से घर में रखा खाने पीने का सामान तथा गृहस्थी का सम्पूर्ण सामान खराब हो गया। वहीं बात दें कि क्षेत्र में नाली का कोई भी निकास नहीं हैं नाली न होने के कारण ही बरसात में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं इसलिए सभी ग्रामीणों ने तहसीलदार को आवेदन दिया कि जल्द से जल्द नाली की बनवाई जाये। जिससे हमारे घरों में पानी भरने की स्थिति नहीं बनेगी।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरखाडी तहसील नरवर की रहने वाली रामवती कुशवाहा ने बताया कि ग्राम में नाली का निर्माण न होने के कारण बरसात का पानी व सड़कों का पानी घरों में आ रहा है। जिस कारण घरों में रखा खाने पीने का सामान तथा घर गृहस्थी का सामान में पानी भरने से खराब हो रहा है। तथा हल्का फुल्का समान पानी के बहाव के कारण बह गया है।
बरसात में मकान तक ढह गये व बाउंड्री भी गिर गई
ग्रामवासी सुनीता जाटव ग्राम बरखाडी तथा कंधार जाटव पुत्र बद्री जाटव तथा सूरज सिंह पुत्र नवल सिंह जाटव व छत्रपाल आदिवासी, नीरज कुशवाहा, भैरोलाल कुशवाह निवासीगण बरखाडी के मकान ढह गए तथा घर की बाउंड्री भी गिर गई है। नाली की स्थिति ग्राम में न होने के कारण पानी घरो में इस तरह भर रहा है। जैसे कि तालाब बन गया है। ग्राम में पानी का निकास कराया जाना उचित है। घरों में पानी भरने के कारण खाना भी नहीं बना पा रहें है। जिस कारण वर्तमान की स्थिति में भूखा मरने की स्थिति पैदा हो गई है।
आदिवासी बस्ती भी डूब में आ गए हैं,नाली बननी बहुत जरूरी है
ग्रामीणों ने बताया कि पानी का निकास होता है तथा नाली का निर्माण पूर्ण रूप से किया जाता है। तो ऐसी स्थिति में पानी का निकास होने से पानी घरों में नहीं भरेगा। यह कि पानी ग्राम में रुका हुआ है। वर्तमान स्थिति में ग्राम की हालात बहुत गम्भीर है। जीवन-यापन करना भी कठिन हो गया है। तथा आदिवासी बस्ती भी डूब में आ गई है तथा कमल सिंह बाथम की मकान एवं दुकान में पानी भरने में उसमें रखा सामान खराब हो गया जिस कारण सभी का काफी ज्यादा नुकसान हो गया है।