SHIVPURI NEWS - पीयूष जैन को मिलेगा राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिवपुरी के पीयूष जैन का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) राज्य पुरस्कार हेतु किया गया है। पीयूष जैन, शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के एनएसएस स्वयंसेवक हैं, जिन्होंने विभिन्न सामाजिक अभियानों जैसे स्वच्छता, रक्तदान, महिला जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रीय-राज्य स्तरीय शिविरों में सक्रिय भागीदारी निभाई है। उनका नाम हाल ही में घोषित हुई राज्य स्तरीय पुरस्कार सूची में शामिल किया गया है।

यह सम्मान मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत रा.से.यो. प्रकोष्ठ द्वारा उन युवाओं को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने भारत सरकार युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय द्वारा संचालित  एनएसएस के माध्यम से समाज सेवा, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय कार्य किया हो। पियूष का चयन वर्ष 2021-22 के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में हुआ है।

जिला संगठक डॉ. एस.एस. खंडेलवाल ने बताया कि एनएसएस न केवल सेवा की भावना जगाता है, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास में भी सहायक है। चयन प्रक्रिया राज्य स्तर पर होती है, जिसमें योग्य स्वयंसेवकों को पहचान कर सम्मानित किया जाता है।

पुरस्कार प्राप्तकर्ता पियूष जैन ने कहा यह केवल मेरा नहीं, उन सभी का सम्मान है जिन्होंने मेरी इस यात्रा में मार्गदर्शन किया। एनएसएस ने मुझे सेवा का सही अर्थ सिखाया है। मैं आगे भी समाज सेवा में सक्रिय रहूंगा।

उन्होंने अपने मार्गदर्शकों डॉ. एसएस खंडेलवाल, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश पाल, राकेश शाक्य, प्राचार्य पवन श्रीवास्तव एवं बाल शिक्षा निकेतन की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर का विशेष आभार व्यक्त किया। इस उपलब्धि पर वरिष्ठ स्वयंसेवकों श्री सौरभ भार्गव, शिवम मित्तल, आदर्श जैन, साक्षी गुप्ता, शालिनी सोनी, मंशिका गोयल सहित अन्य स्वयंसेवकों ने उन्हें बधाई दी।