SHIVPURI NEWS - पुजारी ने की महिलाओ के साथ अभ्रदता, गाली ग्लौच देते वीडियो वायरल:शर्मशार समाज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बीते रोज गुरु पूर्णिमा का दिन था,मंदिरों और आश्रमों पर गुरु पूजन किया जा रहा था,सनातन हिंदू धर्म में गुरु का दर्जा भगवान से ऊंचा रखा गया है इस कारण ही भक्तजन अपने गुरुओं को भगवान की तरह पूजते है,गुरु को भगवान से अधिक दर्जा देने वाले दिन सतनवाड़ा के एक मंदिर से एक वीडियो वायरल हुई है जहां एक कथित पुजारी महिलाओं पर लठ्ठ बरसा रहा है और अश्लील गालियां दे रहा है। इस कथित महंत भी इससे पूर्व भी पुलिसिया शिकायत हो चुकी है।

शिवपुरी जिले के सतनवाडा कस्बे में स्थित खेरे वाले हनुमान मंदिर पर गुरु पूर्णिमा का भंडारा का आयोजन किया गया था,बताया जा रहा है कि खेरे वाले हनुमान मंदिर पर आमजन दर्शन करने पहुच रहे थे। इस मंदिर के पास एक तालाब है,यहां दो महिलाएं हाथ पैर धो रही थी। उतने में मंदिर का यह पुजारी कमलदास बाबा हाथ में लट्ठ लेकर आया और महिलाओ से गाली गलौज करने लगा और एक महिला में लठ्ठ भी मार दिया,डरी सहमी महिलाए वहां से चली गई। वही किसी व्यक्ति ने कमलदास बाबा के इस कृत्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

यह वायरल वीडियो देर शाम को वायरल हुआ है,आमजन इस वीडियो पर अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहे है,इससे पूर्व भी इस कथित पुजारी कमलदास पर सतनवाड़ा के लोगो ने गंभीर आरोप लगाकर सतनवाड़ा थाने में पुलिस को भी शिकायत की थी।

सत्ता पक्ष के लोगों के नाम का आश्रय
बताया जा रहा है कि इस बाबा को सत्ता पक्ष के लोगों का आश्रम है,सतनवाड़ा में खेरे वाले हनुमान जी पर प्रशासन सहित भाजपा के नेता भी कार्यक्रम करते है,अभी बीते दिनों पोहरी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती का कार्यक्रम भी यही किया था,इस प्रकार के कई कार्यक्रम यहां होते रहते है इस कारण इस कथित बाबा का यहां दबदबा है

सन 2023 मे सतनवाड़ा पुलिस में हुई थी शिकायत
बताया जा रहा है कि 2023 मे सतनवाडा थाने में बाबा कमलदास की सतनवाड़ा मे रहने वाले परिवार ने की थी,आरोप था कि यहा कथित बाबा सतनवाडा में निवास करने वाली एक नाबालिग रेप पीडिता के आरोपियों को संरक्षण दे रहा है और परिजनों पर राजीनामे का दबाव भी डाल रहा है।

इस तालाब पर महिलाएं करती है कार्तिक स्नान
बताया जा रहा है कि खेरे वाले हनुमान मंदिर के समीप बने तालाब पर सतनवाड़ा क्षेत्र की महिलाएं कार्तिक मास में पूरे माह कार्तिक स्नान करती है। इस वायरल वीडियो के पास बाबा के समर्थक प्रचारित कर रहे है कि इस तालाब पर स्नान करना मना है,यहां हादसे हो चुके है। इस वीडियो में बाबा महिलाओं से अभद्र गालियां दे रहा है,वही एक महिला में वह लठ्ठ मार रहा है यह स्पष्ठ दिखाई दे रहा है। अंत: में आज सुबह भी एक वीडियो फिर इस कथित बाबा कमलदास की वायरल हो रही है जिसमें वह मंदिर से प्रसाद खाते हुए भक्तों के साथ अभद्रता कर रहा है और मंदिर से भगा रहा है। 

इनका कहना है
इस मामले में सतनवाडा थाना प्रभारी सुनील सिंह राजपूत का कहना है कि वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है,महिलाओं की पहचान की जा रही है और बाबा पर मामला भी दर्ज किया जाऐगा।