SHIVPURI NEWS - नवांकुर सखी हरियाली कलश यात्रा: ग्रामीण अंचलों में हरियाली और मातृत्व को समर्पित एक भावपूर्ण पहल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेशभर में संचालित "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान को जन-जन तक पहुँचाने हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पाँच दिवसीय "नवांकुर सखी हरियाली कलश यात्रा" का आयोजन जिले के शिवपुरी, कोलारस, नरवर एवं बदरवास विकासखंडों में उत्साहपूर्वक किया गया।
इस यात्रा के माध्यम से नवांकुर सखियों ने कलश सिर पर रखकर पारंपरिक परिधान और लोकगीतों के साथ पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण तथा मातृत्व सम्मान का संदेश दिया। यात्रा के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।

शिवपुरी विकासखंड के ग्राम कांकर में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रहलाद भारती पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम (राज्यमंत्री दर्जा) थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवन शैली बननी चाहिए। महिलाओं की भागीदारी से यह कार्य और भी प्रभावशाली बनता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीश्री 1008 श्री शंकर गिरी महाराज जी ने की।

बदरवास विकासखंड के ग्राम अटलपुर में ग्राम पंचायत भवन से यात्रा प्रारंभ हुई। यहाँ भीषण वर्षा के बावजूद ढोल-नगाड़ों और हर्षोल्लास के साथ नवांकुर सखियों ने हरियाली उत्सव को उत्साह पूर्वक मनाया। नवांकुर सखियों ने यात्रा के उपरांत पौधरोपण कर मातृत्व को समर्पित वृक्षों का संकल्प लिया।

विकासखंड कोलारस अंतर्गत रिजौदा सेक्टर के ग्राम लुकवासा में नवांकुर सखी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की महिलाएँ और स्थानीय छात्र-छात्राएं ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत सर्व प्रथम कलश यात्रा के रूप में ग्राम में जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसके उपरांत मुख्यमंत्री के नवांकुर सखी कार्यक्रम हेतु दिए गए संदेश का श्रवण सभी उपस्थित जनों को कराया गया। कार्यक्रम में सहभागियों को 11-11 पौधों के पैकेट वितरित कर घर-घर पौधरोपण का आह्वान किया गया। नरवर विकासखंड के ग्राम देवरी खुर्द में हरियाली अमावस्या के अवसर पर नवांकुर सखी हरियाली कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नरवर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश खटीक, विशिष्ट अतिथि बारेलाल जाटव सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत देवरी खुर्द  उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संभाग प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव ने नवांकुर सखी अभियान की रूपरेखा बताई और कहा कि यह अभियान महिलाओं को सामाजिक नेतृत्व की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में प्रभावी प्रयास है। जिला समन्वयक डॉ. रीना शर्मा ने ग्रामीण अंचलों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को अनुकरणीय बताया और कार्यक्रमों में उनकी भूमिका की सराहना की।