शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले टेकरी बाजार में आज दोपहर के समय एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना घट गई। बताया जा रहा है युवक पैदल ही महिला के गले में झपट्टा मारकर मंगल सूत्र खीच ले गया। टेकरी बाजार शिवपुरी का सबसे अधिक व्यस्त बाजार है। इस बाजार में महिलाओं की खरीदारी का बाजार है और सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की होती है,लेकिन दोपहर के समय इस घटना ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है।
जानकारी के अनुसार श्रीराम कॉन्वेंट हाई स्कूल के संचालक जगदीश त्यागी निवासी वन विहार कॉलोनी करौंदी सम बैल की पत्नी पुष्पा त्यागी अपनी पड़ोस की एक महिला के साथ ही टेकरी बाजार आई थी। बताया जा रहा है कि पदमा त्यागी के जिस मंगलसूत्र की लूट हुई है उसी मंगलसूत्र को सही कराने आशु सोनी के पास जा रही थी। वह आशु सोनी की दुकान पर पहुंच पाती उससे पूर्व ही अज्ञात युवक पैदल ही आया और पदमा त्यागी के गले पर झपट्टा मारकर पलक छपकते ही मंगलसूत्र गायब कर दिया।
पुष्पा त्यागी ने बताया कि सोने का मंगलसूत्र डेढ तोले वजन का था। टेकरी बाजार में सुरभि ज्वैलर्स की दुकान के पास ही वह जा रही थी उस समय एक 30 से 35 साल का युवक सामने से आया और गले में झपट्टा मारकर मंगलसूत्र उडा लेग या। मेरी समझ में आया तो मे केवल पकडो पकडो कहती रही मैं चोर चोर नहीं कहा इसलिए किसी को कुछ समझ मे नही आया।
मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की जा चुकी है। सिटी कोतवाली पुलिस की एक टीम ने टेकरी की दुकानों पर लगे कैमरे की चेक किया जिसमें संदिग्ध युवक की फोटो आई है। युवक की हाईट साढ़े पांच फीट कलर सांवला उम्र 35 साल और वह सफेद शर्ट और जींस पहना हुआ है। युवक इस वारदात को अंजाम देकर टेकरी से जैन मंदिर वाली गली की ओर निकला है।