SHIVPURI NEWS - कलेक्ट्रेट से बैरंग लौटे पार्षद, नही दी नगर पालिका की भ्रष्टाचार की जांच की रिपोर्ट की कॉपी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को पद से हटाने के लिए विरोधी पार्षद प्रतिदिन किसी ना किसी रूप से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे है। पार्षदों की शिकायत पर कलेक्टर शिवपुरी द्वारा उच्च स्तरीय जांच की गई थी जांच पूरी हो चुकी है और अपर कलेक्टर द्वारा जांच पूरी कर कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन सौंपा जा चुका है।

इस जांच में क्या क्या निकला है इस जांच को जानने के लिए पार्षद सहित शहर के नागरिक भी उत्सुक है। यह जांच रिर्पोट अभी तक सार्वजनिक नही की गई है और ना ही इसकी काफी पार्षदों को दी गई है।  इसी को लेकर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और कलेक्टर से लिखित रूप में जांच प्रतिवेदन की मांग की,लेकिन कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी ने उनको बैरंग लौटा दिया फिलहाल काफी देने का आश्वासन दिया गया है।

पार्षदों का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर जांच रिपोर्ट से अनभिज्ञ रखा जा रहा है, जबकि वे लगातार नगर पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते आ रहे हैं। मुख्य रूप से रोड रेस्टोरेशन कार्यों में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। साथ ही अन्य खरीदी में भी गड़बड़ियों की बात कही गई है। कलेक्ट्रेट पहुंचे पार्षदों को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जांच रिपोर्ट नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल भेजी जा चुकी है। उन्होंने निष्पक्ष निर्णय का आश्वासन तो दिया, लेकिन प्रतिवेदन नहीं सौंपा। इससे नाराज पार्षदों को खाली हाथ लौटना पड़ा। पार्षदों का कहना है कि यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन की राह पर जा सकते हैं।

वार्ड में रोड रेस्टोरेशन नहीं कराया, नपा से फाइल ही गायब
वार्ड 20 से भाजपा पार्षद विजय शर्मा का कहना है कि वार्ड में रोड रेस्टोरेशन के लिए मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार को 23 अगस्त 2023 को वर्क ऑर्डर जारी हुआ। 2 माह में कार्य पूरा करना था। ठेकेदार से लगातार आग्रह करता रहा। नपा से फाइल ही गायब हो गई है। अध्यक्ष ने फाइल उठाकर अपने घर रख ली है। रोड रेस्ट्रोरेशन, जोनल वर्क, वाहन मरम्मत, कत्तल मुरम, लाइट खरीदी हुई है। लेकिन मौके पर काम कहीं नजर नहीं आ रहा।

ठेकेदार ने 18 लाख से रोड रेस्टोरेशन का काम कहीं नहीं कराया
वार्ड 17 के भाजपा पार्षद राजा यादव ने 30 जून को ही लिखित शिकायत की है कि 18 लाख रु. का रोड रेस्टोरेशन का काम स्वीकृत किया गया। मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन फर्म संचालक निखिल नायक ने मेरे बताए अनुसार काम नहीं किया। वार्ड में 17 में 18 लाख रु. से कहीं काम नहीं कराया। ठेकेदार ने कहा कि मैंने तो उपयंत्री, सहायक यंत्री, कार्यपालन यंत्री, सीएमओ सहित सभी को मैनेज कर लिया है। उनका कमीशन उनको दे दिया है, तुम्हे जो करना है कर लो। मैं काम नहीं करता हूं।


इथर... 4.50 करोड़ रुपए के रोड रेस्टोरेशन की नपा दफ्तर से फाइल ही गायब
कोविड-19 के समय नपा ने 4.50 करोड़ की लागत से रोड रेस्टोरेशन कार्य कराया। लेकिन चुनिंदा जगह काम हुआ। बाकी अन्य वार्डों में काम नहीं हुआ। शिकवे शिकायतों के चलते नपा दफ्तर से 4.50 करोड़ की फाइल ही गायब है। पार्षदों का दावा है कि रोड रेस्टोरेशन के काम पिछले सालों में हुए हैं। लेकिन फाइलें नपा में नहीं हैं।

दबाव की राजनीति को 35 दिन हो चुके
करैरा स्थित बगीचा सरकार दरबार में 11 जून को पार्षदों ने कसम खाकर नगर पालिका की राजनीति में भूचाल ला दिया। इसके बाद विरोध, प्रेसवार्ता, दो सुंदरकांड, और बैठकों का सिलसिला चला। सांसद, मंत्री, विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष तक हस्तक्षेप कर चुके हैं। मामला मारपीट और एफआईआर तक पहुंच गया है, जिसमें अध्यक्ष पति और ठेकेदारों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ। शिवपुरी नगर पालिका में 35 दिनों से दबाव की राजनीति जारी है।

दो दिन में फाइल नहीं मिलीं तो एफआईआर कराएंगे
संबंधित शाखा के बाबू व कर्मचारियों को नोटिस दिए हैं। अब हम एफआईआर की तैयारी है। संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को सूचना दे दी। कर्मचारी कार्यालय में रखी होने की बात कह रहे हैं कि फाइल कार्यालय में ही हैं, ढूंढ रहे हैं। बुधवार गुरुवार तक फाइल लाकर नहीं देते हैं तो एफआईआर होगी।
इशांक धाकड़, सीएमओ, नगर पालिका

जांच में अधिकतर बातें सही, पार्षदों को भी दे देंगे
नगर पालिका की अपर कलेक्टर से जांच कराई है। नगर पालिका के पार्षद आए थे। उन्हें बता दिया है कि जांच में अधिकतर बातें सही पाई गई है। नगरीय प्रशासन विभाग को लेटर के साथ जांच प्रतिवेदन भेज दिया है। पार्षदों से आवेदन ले लिया है, जांच प्रतिवेदन भी दे देंगे।
रवींद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी