SHIVPURI NEWS - रविवार को राजनीतिक पारा हाई, कैलाश देवेंद्र के गढ में घुसे, सिंधिया का लाडला बैकफुट पर

Bhopal Samachar

एक्सरे ललित मुदगल @ शिवपुरी। रविवार अमूनन आराम का दिन होता है,पत्रकार भी अवकाश के मोड मे रहते है खबरे कम ही निकलती है। बीते रविवार को मौसम सुहाना था,राजनीति और खबरों से दूर रहने वाले लोग शिवपुरी के पर्यटक स्थान पर घूमने निकल गए,लेकिन पोहरी के विधायक कांग्रेस के कैलाश ने जूता काण्ड को पकडकर देवेन्द्र के गढ में घुसने का प्रयास किया,मामला वैश्य समाज का था हाथोहाथ लपक लिया,लेकिन इससे पूर्व सतनवाड़ा में हुए महिलाओं के साथ लठ्ठ काण्ड में एक शब्द भी नही निकाला था। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन अपने वैश्य समाज के साथ खड़े हुए ज्ञापन में वैश्य समाज के साथ गए, वही अग्रवाल धर्मशाला में हुई अग्रवाल समाज की मीटिंग में भी उन्होंने अपना पूरा समय दिया।

वहीं इस पूरे मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री सिंधिया के लाडले नेता 

सुरेश राठखेडा बैकफुट पर नजर आए,शिवपुरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम रावत भी इस जूता काण्ड को लेकर सोशल पर आए,वही जूता काण्ड के फरियादी वैश्य सार्थक गुप्ता के चाचा ने भी सोशल पर आकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस पूरे जूता काण्ड में कांग्रेस के मप्र के चीफ जीतू पटवारी भी पीछे नहीं रहे। उन्होने भी इस वैश्य बंधु के सिर पर रखे गए जूता कांड पर प्रदेश की कानून की व्यवस्था पर ट्वीट किया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में महफिल लूटने वाले नेता कांग्रेस के कैलाश निकले,पूरी की पूरी महफिल लूट जाते लेकिन पत्रकार वार्ता में आदिवासी समाज की महिलाओं के पर हुए लठ्ठ काण्ड के सवाल नहीं दागे जाते  तो पूरी पत्रकार वार्ता क्लीन निकल रही थी लेकिन शिवपुरी की मीडिया ने इस पत्रकार वार्ता में लठ्ठ काण्ड को उठाकर दागी कर दिया क्योंकि उन्होंने आदिवासी महिलाओं की लठ्ठ काण्ड के सवाल को दाग दिया,इस लठ्ठ काण्ड पर रखा गया मौन व्रत शिवपुरी की मीडिया ने तुड़वा दिया।  

विरोध के कारण बाहूवली का निकाला गया मार्च

वैश्य सार्थक गुप्ता की माफी के बदले सिर पर जूता रखवाने के मामले ने तूल पकड़ा,कांग्रेस के कैलाश ने जब पत्रकार वार्ता आयोजित कर डाली वही बैराड में भी वैश्य समाज में विरोध मे उतर आया तो बैराड थाने में बाहुबली रावत बंधुओं पर मामला दर्ज किया गया और छोटू रावत सड़क पर जुलूस भी निकाला गया।

बैराड में हुए जूताकाण्ड का श्रेय का ठीकरा पूर्व मंत्री सुरेश राठखेडा ओर स्थानीय भाजपा नेताओ पर पोहरी विधायक कांग्रेस के कैलाश ने फोड़ दिया। मीडिया ने भी वह फोटो खबरो मे प्रकाशन किए जो आरोपी छोटू रावत के साथ पूर्व मंत्री के साथ के थे। छोटू रावत की फेसबुक पर किसी भगवान की तरह पूर्व मंत्री के फोटो छोटू रावत ने अपलोड किए है। राठखेडा के खिलाफ बैराड़ में नारे लगने लगे, पूर्व मंत्री के साथ जब भाजपा की भी किरकिरी होने लगी तो वह बैकफुट पर आ गए और सोशल मीडिया पर सफाई भरी वीडियो अपलोड करनी पडी। नैतिक साहस नहीं निकला वैश्य समाज के साथ सडक पर खडे नही दिखे और आरोपियों पर एफआईआर की मांग नहीं कर सके,केवल घटना की निंदा की।

कांग्रेस के कैलाश ने लपक लिया मामला

इस मामले में एक चतुर नेता की तरह पोहरी विधायक कांग्रेस के कैलाश ने पूरा मामला झोली फैलाकर लपक लिया और अपने विधायकी काल की पहली पत्रकार वार्ता आयोजित कर डाली। मामला वैश्य समाज से जुड़ा था। यह पत्रकार वार्ता वह चाहते तो अपने विधानसभा क्षेत्र में कर सकते थे लेकिन शिवपुरी मुख्यालय पर यह पत्रकार वार्ता आयोजित की इस पत्रकार वार्ता में कैलाश लगातार भाजपा पर प्रहार कर रहे थे,यह दिखाई दे रहा था,लेकिन जो दिखाई नहीं दे रहा था और वह सबसे बडा मामला था कि  उन्होंने अपने साथ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल को अपनी पास वाली कुर्सी पर स्थान दिया।  इससे दो संदेश बहार निकले की आपके समाज के आपके अपने विधायक साथ नही है मै आपके साथ हूं वही पोहरी विधानसभा की सीमा के बाहर शिवपुरी विधानसभा की सीमा में राजनीति करना भी पसंद है,अगली कर्मस्थली शिवपुरी विधानसभा को बना सकते है इस बात का दम मिली जब वह शिवपुरी नगर पालिका के भ्रष्टाचार पर भी 5 मिनट बोले।

पत्रकार वार्ता में  भाजपा पर सवाल दागे,लेकिन फिर भी पत्रकार वार्ता पर दाग

कांग्रेस के कैलाश की पत्रकार वार्ता में भाजपा शासन पर लगातार सवाल दाग रहे थे। मीडिया को भी मसाला मिल रहा था। कैलाश की पूरी पत्रकार वार्ता क्लीन निकल रही थी लेकिन शिवपुरी के पत्रकारों ने जूता कांड पर आवाज उठाने के लिए धन्यवाद देते हुए सतनवाड़ा पर हुए खेरे वाले हनुमान जी पर आदिवासी महिलाओं पर इस मंदिर पर रहने वाले एक तथाकथित बाबा ने लठ्ठ मारे मामला सोशल पर वायरल हुआ था।

बैराड और सतनवाड़ा में एक जैसी स्थिति थी फरियादी डर गए थे लेकिन बैराड़ में कांग्रेस के कैलाश अड गए मामला वैश्य समाज से जुडा था लेकिन आदिवासी समाज की महिलाओं को लठ्ठ पोहरी विधायक को नही दिखे मामला दब गया,कैलाश ने इस मामले में  मौन व्रत रखा,एक शब्द नहीं निकला था। मीडिया ने सवाल दाग दिया तो बोले की यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया जवाब सफेद झूठ था बच्चे बच्चे को लठ्ठ काण्ड का पता था। कैलाश की पत्रकार वार्ता पर दाग लग गया। इससे यह सिद्ध होता है कि कैलाश भी अब चतुर राजनेता हो चुके है उस मामले में विरोध होगा जब उनको लाभ होगा। अब देखना यह है कि कैलाश आदिवासी समाज की महिलाओं के लठ्ठ काण्ड पर आगे क्या करते है।

जूता काण्ड में सिंधिया का लाडला घिरा तो बैकफुट पर आ गए नेता जी

कहानी कम शब्दों में लिखते है,इस जूता कांड में कुलदीप रावत और छोटू रावत ने वैश्य सार्थक गुप्ता को माफी इस शर्त पर प्रदान की वह बीच सड़क पर रावत बंधुओं के जूते अपने सिर पर रखेगा,एक एक कर जूता रखे गए,वीडियो बन गई और वायरल हो गई,कुलदीप और छोटू रावत पर के सिर पर सिंधिया के लाडले पूर्व मंत्री सुरेश राठखेडा का बल था। जब बल की बात पूरे प्रदेश में फैल गई। कैलाश ने आरोप लगा दिए तो पब्लिक भी इस बल की बात करने लगी। प्रदेश में वैश्य सार्थक गुप्ता के सिर पर जूता तो कुलदीप और छोटू के थे लेकिन बल किसका था पता चलने लगा तो सिंधिया