बैराड़। शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील की ग्राम पंचायत ककरौआ में आर ई एस विभाग ठेकेदार द्वारा दो माह पूर्व 29 लाख की लागत से डाली गई सीसी रोड जगह-जगह गड्ढे होकर उखड़ कर धूल उड़ने से घटिया निर्माण की पोल खुल गई। आश्चर्यजनक बात है कि उक्त सीसी रोड का लोकार्पण समारोह सांसद भारत सिंह कुशवाह से सीसी रोड की जगह ना कराते हुए पोल खुलने के डर से सीसी रोड से 1 किलोमीटर दूर पर कराया गया।
ग्राम पंचायत ककरौआ में आर ई एस विभाग ठेकेदार द्वारा 29 लाख की लागत से अनुमानित 1 किलोमीटर लंबी सीसी रोड भरोसी के घर से कांस्य बाबा मंदिर तक दो माह पूर्व डाली गई थी जो निर्धारित मापदंड की न होकर घटिया काम सीमेंट गिट्टी के बनाई गई थी जो जगह-जगह से पड़ने लगी थी जिस पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती ज्योति पति दीपक तोमर,बल्लू गोस्वामी,देवेंद्र सिंह चौहान,बांके तोमर,बंटी गोस्वामी सहित अन्य ग्रामीणों ने निर्माण के बाद आर ई एस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह और शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को सीसी के घटिया निर्माण की शिकायत की जिसकी कोई जांच एवं कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सीसी रोड पर जगह-जगह से गड्ढे पड़ गए हैं रोड निर्माण में कम सीमेंट प्रयोग करने से रोड पर धूला उड़ रही है।सीसी रोड की मोटाई कम होने से जगह-जगह पर टूट रही है।
बीते रोज उक्त सीसी रोड का लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह द्वारा किया गया जिसमें शिकायतों एवं हंगामे के डर से अधिकारियों द्वारा सीसी रोड के प्रारंभ स्थल पर लोकार्पण ना करते हुए रोड से करीब 1 किलोमीटर दूर लोकार्पण कर दिया। इस सीसी रोड की हालत खराब होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है,वही आरईएस विभाग के इंजीनियर संदीप मीणा ने इस सड़क के गुणवत्ता को क्लीनचिट जारी की है।
इंजीनियर साहब ने इंजीनियरिंग की दिशा बदल दी
इस मामले में आईएस के इंजीनियर मीणा से बात की तो उन्होने कहा कि यह सीसी एक बार उखड गई थी इसको पुन:सही करवा दिया गया है। सवाल किया गया कि अब बारिश में सड़क बह गई,इस पर इंजीनियर साहब बोले यार आप उनकी तो सुनते हो,जब सीसी रोड डल रही थी उस समय बेरिकेट्स लगाए गए थे,जब गांव वाले बोले हमारी मैन रोड यह है और हमारी फसल खराब हो रही है,उन्होने वाहन निकल दिए अब वही लोग कह रहे है कि सीसी खराब है। कुछ लोग सरपंच के साथ बोल रहे है,बाकी गांव वाले सही कर रहे है कि सीसी सही है,4 लोग की सुनुगा या पूरे गांव की सुनेगें,वही जिस हिसाब से हम सीसी डाल रहे थे,उस हिसाब से सीसी सरपंच ने नही डाल दी,फर्मे से डाल रहे थे,10 फुट चौडी डल रही थी लेकिन सरपंच ने 15 फुट चौडी करवा दी हम क्या करे। सरपंच का एक पंचनामा बनवा लो कि कोई कह दे की सरपंच सही आदमी है,वह तो पैसे की फिराक में घूम रहा है।