अनिल कुशवाह @ शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह की वादाखिलाफी ओर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत आज ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। साथ मे अपनी समस्या के निदान का आवेदन दिया है। ग्रामीणों को कहना है कि विधायक ने चुनाव लड़ते समय वादा किया था,ग्रामीणों ने अपना कमिटमेंट पूरा कर दिया लेकिन विधायक साहब ने वादा पूरा नही किया है,वही उनकी समस्या के समाधान के लिए 80 हजार की डिमांड की है।
पोहरी विधानसभा के ग्राम चक विजरावन नगर के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन दिया है इस आवेदन के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि हम समस्त ग्रामवासी चक विजरावनपुरा तहसील व जिला शिवपुरी के निवासी हैं, एवं हमारा गांव विधानसभा पोहरी में आता है। हमारे पुरा के 25 से 30 घर जिनकी आबादी लगभग 200-250 के बीच है। हमारे पुरा के लोग पिछले 3 वर्षों से लाइट की समस्या को लेकर परेशान हैं, कई बार हमारे क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह को आवेदन के माध्यम से एवं उनके दौरे पर मौखिक रूप से भी समस्या बताने के बावजूद भी आज दिनांक तक हमारी समस्या का कोई निराकरण क्षेत्रीय विधायक एवं अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है।
जिससे परेशान होकर आज समस्त ग्रामवासियों के द्वारा डी.पी. को टैक्सी में रखकर क्षेत्रीय विधायक के कार्यालय पर रख दी है, क्योंकि विधानसभा चुनाव के समय क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह का कहना था कि समस्त ग्रामवासी मुझे पोलिंग जिताकर देते हैं तो चुनाव जीतने के 10 दिन के भीतर ही तुम्हारे गांव की लाइट की समस्या को समाप्त कर दूंगा, लेकिन अब जब इतना समय गुजरने के बाद भी हमारी लाइट की समस्या को लेकर जब हम विधायक साहब के कार्यालय पर पहुंचे तो विधायक साहब का कहना था कि सभी ग्रामवासी 80 हजार रुपए इकट्ठे कर मुझे दे जाए, जिसके बाद में डी.पी. रखवा दूंगा।
वर्तमान में बारिश का मौसम है, और ग्रामवासी घनघोर अंधेरे में रहने के लिए वेवश हैं, ग्राम में जहरीले जीव-जन्तु निकलते रहते हैं, जिससे ग्रामवासी काफी भयभीत हैं, ऐसी दशा में हम समस्त ग्राम वासियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए विद्युत डी.पी. को दुरुस्त कराया जाना न्यायोचित है।