शिवपुरी। शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन के निवास स्थल महल कॉलोनी रोड के पास स्थित आधा दर्जन प्राइवेट संस्थानों के एसी के कॉपर के वायर चोरी होने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि चोर उस क्षेत्र के किसी भी कैमरे में कैद नहीं हुए है,इससे पूर्व भी एसी के कॉपर के वायर काटने की घटना उस क्षेत्र में घटित हो चुकी है।
महल कॉलोनी और एबी रोड पर स्थित जिन स्थानों पर यह घटनाए हुई है यह मध्य शहर का क्षेत्र है। इन घटनाओं से सिटी कोतवाली पुलिस की गश्त की पोल खोल दी है। जानकारी के अनुसार हाजी सन्नू मार्केट में स्थित चोलामंडलम, रेडिएंट कॉलेज सहित कई कॉपरेटिव ऑफिस है। इन आफिसो में एसी लगे हुए है। बीती रात लगभग आधा दर्जन एसी की कॉपर वायर गायब हो गए।
जब सुबह आफिसों में एसी चालू किए उन्होने अपना काम नहीं किया और जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि कई AC यूनिट्स के कवर काटकर अंदर से कॉपर पाइपिंग और वायरिंग निकाली गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात के समय कुछ संदिग्ध लोग इलाके में घूमते देखे गए थे। हालांकि अभी तक CCTV फुटेज की पुष्टि नहीं हो सकी है।