शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा के ग्राम चकराना के रहने वाली एक 9वीं क्लास की स्टूडेंटस की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि स्टूडेंटस की अचानक से गले मे दर्द हुआ परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विधानसभा के ग्राम चकराना में निवास करने वाली 9वीं क्लास की स्टूडेंटस काजल परिहार पुत्री पदम सिंह परिहार की अचानक गले मे दर्द हुआ। गले मे दर्द के कारण काजल को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने प्रारंभिक रूप से हार्ट संबंधित समस्या या गंभीर एलर्जी की आशंका जताई है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।