शिवपुरी। पोहरी विधानसभा के राठखेडा परिवार ने पोहरी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेश राठखेडा की आधा लाख की हार के बाद भी सबक नहीं लिया है। राठखेडा परिवार के एक सदस्य ने आज बीच चौराहे पर स्थित किसान बूट हाउस में घुसकर दुकान के कर्मचारी की मारपीट और धक्का मुक्की कर दी। दुकान पर दुकान मलिक विवेक शर्मा नही थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में तीन युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनमें एक ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का भतीजा रिंकू राठखेड़ा बताया।
सीसीटीवी फुटेज में रिंकू राठखेड़ा सबसे पहले कर्मचारी अमिताभ आदिवासी की गिरेबान पकड़ते दिख रहा है। उसके साथ पवन धाकड़ और उसका भाई शैलू धाकड़ भी मौजूद थे। तीनों ने दुकान में हंगामा किया और धमकाने के बाद मौके से फरार हो गए।
दुकान संचालक विवेक शर्मा ने बताया कि युवक उन्हें ढूंढ रहे थे। जब वे नहीं मिले तो कर्मचारी को गालियां दी गई और पीटा गया। उनका युवकों से कोई विवाद नहीं था। हालांकि, इस मामले में रिंकू का कहना है कि पवन की गाड़ी की टक्कर दुकान के एक कर्मचारी से हो गई थी, इसी मामले में वे कर्मचारी से बात करने गए थे। जब हम समझा रहे थे तो वीडियो रिकॉर्ड हो गया।
एक के खिलाफ FIR, दो की पहचान जारी
पीड़ित कर्मचारी अमिताभ आदिवासी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पवन धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अन्य दो आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर कार्रवाई की जा रही है।