शिवपुरी। शिवपुरी शहर मे लगने वाला सिद्धेश्वर मेला इस बार नगर पालिका ओर ठेकेदार और ट्रस्ट के लेनदेन की आपसी विवाद के कारण लगभग 1 माह लेट चालू हुआ है। शिवपुरी मेले में आधा सैकड़ा बाल श्रमिक भारी भरकम और खतरे भरे काम कर रहे है। प्रशासन इन बाल श्रमिकों को रोकने में नाकाम हो रहा है। वही बताया जा रहा है कि शिवपुरी के मेले में लगे झूले भी खतरे से खाली नहीं है।
जैसा विदित है कि शिवपुरी शहर में लगने वाला सिद्धेश्वर मेला अपने निर्धारित समय से लगभग 1 माह बाद शुरू हुआ है। वर्तमान समय की बात करे तो मेला अपने पूरे शबाब पर है,मेले की कई दुकानो पर बाल श्रमिक काम करते देखे जा रहे है। यह बाल मजदूर मेले में लगी दुकानो पर काम करते हुए खुले आम देखे जा रहे है। प्रशासन इन बाल श्रमिकों की ओर से आंखे मूंदकर बैठा हुआ है। बाल श्रमिकों से काम करना अपराध की श्रेणी में आता है। मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदार लगातार इस अपराध को खुले आम कर रहे है। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के कैमरे ने कई दुकानों पर बाल श्रमिकों को काम करते हुए अपने कैमरे में कैद किया है।