SHIVPURI मेडिकल कॉलेज में 84 साल के मरीज के मुंह की दुर्लभ सर्जरी,पढिए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग में बीते रोज जबड़े में सिस्ट के कारण 2-3 साल से परेशान 84 वर्षीय वृद्ध दिनेश चंद शर्मा की एक दुर्लभ सर्जरी हुई, जिसमें ऑपरेशन कर मुंह में बने ट्यूमर को बाहर निकाला गया। डॉक्टरों ने इस टाइप के ट्यूमर की वजह अनुवांशिक कारणों को बताया, साथ ही कहा कि जबड़े में चोट लगने एवं दांत के बनने की प्रक्रिया में विकृति आने के कारण भी यह पैदा हो जाता है।

ऑपरेशन के बाद मरीज खतरे से बाहर एवं डॉक्टर के देखरेख में हैं। डेंटल विभाग के डॉक्टर मोहित शर्मा का कहना है कि ये ट्यूमर केवल एक्स-रे या स्कैन पर ही दिखाई देते हैं। वृद्ध का कहना है कि वह अपने इलाज के लिए कई डॉक्टरों को दिखा चुके थे, उसके बाद भी कोई आराम नहीं मिला। मेडिकल कॉलेज में एक्स रे के बाद उन्होंने सीटी स्कैन कराया। जिसमें डॉक्टरों को सिस्ट (ट्यूमर) दिखाई दिया। जिसे ऑपरेशन हटा दिया गया है। ऑपरेशन में विभागाध्यक्ष डॉ मोहित के साथ डॉ भाग्यश्री थत्ते, डॉ प्रियंका डेवडिया मौजूद रहे।