शिवपुरी। मई माह की शुरुआत में जहां तेज आंधी व बारिश के साथ बार-बार मौसम बदल रहा था। उससे लोगों को गर्मी से तो राहत थी, लेकिन हर कोई यही सोच में था, कि इस बार अच्छी गर्मी नहीं हुई तो बारिश भी बेहतर नहीं होगी, पर लोगों का अंदेशा शुक्रवार को उलट हो गया और गर्मी व उमस के साथ पारा भी 43 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम पारा 27 डिग्री दर्ज हुआ। गुरुवार को यह पारा 39' डिग्री पर था।
शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे। शहर की कई सड़कें सूनसान सी दिखाई दीं और दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक तो अघोषित कयू जैसे हालात बन गए। गर्मी के कारण लोग अपनी दुकानों पर कूलर व पंखे होने के बाद भी नहीं बैठ पा रहे थे। कई लोग तो इस भीषण गर्मी के कारण बीमार होकर जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे है। अधिकांश मरीज उल्टी, दस्त, बुखार व गर्मी से संबंधित बीमारियों से परेशान हैं। अभी कुछ दिन पूर्व मौसम में बारिश व आंधी के कारण बदलाव होने से लोगों को थोड़ी राहत मिल गई थी, लेकिन अब फिर से लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है।
वैसे तो इस माह में 25 मई से नौतपे शुरू होंगे, लेकिन जिस हिसाब से 10 दिन पहले ही यह तेज गर्मी पड़ रही है। उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नौतपे में लोगों की हालत कैसी होगी। जानकारों की मानें तो जितनी तेज गर्मी होगी, उतनी ही अच्छी बारिश होगी, लेकिन इस गर्मी के मौसम के कारण लोग अल सुबह 7 बजे से ही सूर्यदेव निकलने के बाद से परेशान होना शुरू हो जाते है और शाम को 6 बजे तक गर्मी से बेहाल रहते है। इसके बाद बमुश्किल थोड़ी बहुत राहत मिलती है,वही रविवार को हवाए 10 से 15 किलोमीटर तक पश्चिमी हवाएं चलने का अनुमान है और आने वाला बुधवार इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहने की संभावना है।