SHIVPURI NEWS - जवाहर कॉलोनी में बनेगा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,पढिए क्या फायदा होगा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिला अस्पताल पर लगातार बढ़ते जा रहे उपचार के दबाव को कम करने के लिए शहर भर में आधा दर्जन संजीवनी क्लीनिक खोली गई हैं, परंतु इनमें से किसी भी संजीवनी क्लीनिक में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा नहीं है। इसी के चलते शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन की पहल पर जवाहर कालोनी स्थित संजीवनी क्लीनिक का उन्नयन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

यह प्रस्ताव भोपाल स्वास्थ्य मंत्रालय में भी पहुंच चुका है। अगर सब कुछ सही रहा तो बहुत जल्द इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जाएगी। संजीवनी क्लीनिक का उन्नयन छह करोड़ रुपये की राशि से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा। उक्त शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार होने के उपरांत पुरानी शिवपुरी क्षेत्र की करीब एक लाख से अधिक आबादी को तो इस स्वास्थ्य केंद्र का लाभ मिलेगा ही साथ ही शिवपुरी के कई गांवों के लोगों को भी इसका फायदा होगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब डेढ़ से दो लाख की आबादी इस स्वास्थ्य केंद्र का लाभ उठाएगी।

मरीजों का होगा उपचार, प्रसव भी कराए जाएंगे
शहरी स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तरीय होगा। यहां पर मरीजों भर्ती करके उनका उपचार भी किया जाएगा।

तैयार होगी एनबीसीयू
उक्त शहरी स्वास्थ्य केंद्र में नवजात बच्चों की केयर के लिए न्यू वार्न केयर यूनिट भी तैयार की जाएगी, ताकि प्रसव के दौरान अगर किसी बच्चे को किसी तरह की परेशानी आती है तो उसे तत्काली वहीं पर उपचार मिल सके। वहीं एमएलसी और पीएम भी स्थानीय स्तर पर ही हो सकेंगे।

पांच बीघा में तैयार किया जाएगा परिसर
अधिकारियों की मानें तो जिस जगह पर जवाहर कालोनी की संजीवनी क्लीनिक बनी है, वहां पर करीब पांच बीघा सरकारी जमीन है। उसकी पांच बीघा जमीन पर संजीवनी क्लीनिक का उन्नयन कर उसे शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयित कर दिया जाएगा।