शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में आने वाले राघवेंद्र नगर में शितोले साहब की कोठी के पास निवास करने वाले मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री के पुत्र के घर से बीते दिनो चोरो ने गृह प्रवेश कर लिया और 25 लाख का माल समेट कर गायब हो गए। 151 के आरोपी को गिरफ्तार करने पर प्रेस नोट जारी करने वाली देहात थाना पुलिस ने इस चोरी काण्ड को मीडिया की नजरो से बचाने का भरपूर प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं हो सकी। आज इस घटना को 8 दिन गुजर चुके है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है।
पारिवारिक कार्यक्रम में गांव गया था परिवार
कांग्रेस पार्टी से पूर्व मंत्री रहे पूरन सिंह बेड़िया के पुत्र देवेन्द्र सिंह जो कि शासकीय पीजी कॉलेज में क्लर्क हैं और राघवेंद्र नगर में शितोले साहब की कोठी के पास रहते हैं। 7 मई को देवेन्द्र सिंह घर में ताला लगाकर अपने गांव मथना थाना रन्नौद एक पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। इसके बाद जब वह 9 मई की रात घर आए तो पीछे वाले गेट में लगा ताला टूटा मिला और घर के अंदर रखी अलमारी का गेट भी खुला होने के साथ सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि चोर घर से डेढ़ लाख नकदी सहित करीब 25 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए।
जानकारी किसी का ना दे,चोर अलर्ट हो जायेगें
घटना की सूचना के बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद पीड़ित देवेन्द्र बेड़िया के घर में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व पड़ोसियों के डीवीआर जांच पड़ताल के लिए अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को चोरों के फुटेज तो मिल गए हैं, लेकिन घटना के 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पीड़ित देवेन्द्र ने बताया कि पुलिस जाते-जाते उनसे बोल गई कि वह चोरी की घटना की जानकारी किसी को न दें, नहीं तो चोर अलर्ट हो जाएंगे।
सूने घर से यह सामान समेटकर ले गए चोर
चोर देवेंद्र के घर से सोने की चेन 3, हार सेट सोने का 1, नाक के कांटे सोने के 9, सोने की अंगूठी 9, कान की बाली सोने की 2 जोड़ी, टॉप्स 3, झुमके 4 जोड़ी, चूड़ी सोने की 2, हार सोने का 1, लटकन सोने का 1, बिछिया चांदी के 50 जोड़ी, करधौनी चांदी की 3. पायजेब चांदी की 13 जोड़ी, एक घडी टाइटन रागा, एक घडी लेडिज व एक लाख पचास हजार रुपए नकद शामिल है। सोने का कुल माल का वजन 205 ग्राम व चांदी 02 किलो है।
इनका कहना है
घटना के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। हम हर पहलू से मामले की विवेचना कर रहे है। साइबर सेल की मदद भी ले रहे है। सब कुछ अच्छा रहा तो हम मामले को जल्द ट्रेस कर लेंगे।
रत्नेश यादव,टीआई देहात थाना शिवपुरी