शिवुपरी। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण शिवपुरी का पिछले 10 दिन का मौसम लगातार बदल रहा है। कुछ दिन पूर्व पारा 40 डिग्री तक पहुच गया लेकिन बुधवार की बारिश ने पारे की गर्मी का शांत कर दिया और एक ही दिन मे लुढकर 35 डिग्री पर आ गया। आज गुरुवार को पारा लगभग 35 के आसपास बने रहने की उम्मीद है वही आज भी बादल धरती को भिगो सकते है। मई माह मे सूर्यदेव अपनी पूरी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे,लेकिन बादल उनकी यह मुराद पूरी करने में रोकेंगें।
बुधवार की देर शाम शहर में अचानक बारिश हुई, जिससे वातावरण में ठंडक घुल गई, हालांकि घरों के अंदर उमस बनी रही। बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और शाम करीब 7:30 बजे तेज बारिश शुरू हुई। पहले कुछ मिनटों तक तेज बारिश हुई, उसके बाद हल्की बूंदाबांदी का दौर लगभग आधे घंटे तक चलता रहा।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.7
डिग्री और न्यूनतम 21.5 डिग्री सेल्सियस था। यानी 24 घंटे में दिन का तापमान 0.8 डिग्री और रात का तापमान 1.8 डिग्री बढ़ा है।
मई माह के मौसम के अनुमान की बात की जाए तो बादलो और सूर्यदेव की बीच तकरार रहेगी। आज गुरुवार और फिर शुक्रवार और शनिवार को आसमान में बादलों का कब्जा रहेगा। तापमान धीरे धीरे बढेगा। उसके बाद 11 मई से धीरे धीरे आसमान साफ हो जाएगा,सूर्यदेव को तपने का मौका मिलेगा और 18 मई रविवार तक पारा 40 डिग्री तक रहेगा। उसके बाद 19 ओर 20 मई को आसमान में बादल रह सकते है और मंगलवार 20 मई को हवा की गति सामान्य से अधिक रहेगी।