SHIVPURI NEWS - शुरू होगी पार्थ योजना, युवाओं को सरकार देगी पुलिस, सेना में भर्ती की विशेष ट्रेनिंग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश खेल विभाग युवाओं को पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए तैयार करने के लिए "पार्थ" (PARTH) योजना के तहत फिजिकल फिटनेस प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। यह प्रशिक्षण शिवपुरी जिले में 19 मई से शुरू होगा, जिसमें युवाओं को शारीरिक फिटनेस और लिखित परीक्षा की तैयारी दोनों में मदद की जाएगी

शिवपुरी में खेल विभाग द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती एवं अर्धसैनिक बल भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस प्रशिक्षण के लिए नवीन रजिस्ट्रेशन खोले गये हैं जिसमें जिले के युवा भर्ती सूचना हेतु अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस प्रशिक्षण केन्द्र में फिजिकल फिटनेस जैसे 1600 मी, 800 मी,400 मी दौड़, हाई जम्प, लॉग जम्प, गोला फेंक जैसी विभिन्न स्पर्धाओं के लिए सेशन प्रारम्भ किये जा रहें हैं, जो विभाग की तरफ से जिले के युवाओं के लिए पूर्णता निशुल्क रखा गया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल तीन दिनों के लिए खोली गई है जिसमें स्थानीय युवा जो पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती एवं अर्धसैनिक बल भर्ती में रूचि रखतें है, वे खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

जिला खेल अधिकारी डॉ के के खरे ने बताया कि यह योजना उन उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर ले कर आई है जो पुलिस या अन्य सैनिक बल में शामिल होने के इच्छुक है। ऐसे उम्मीदवार जो 10वी , 12वी कक्षा पास है एवं अपना भविष्य बनाना चाहते है वे फिजिकल फिटनेस के लिए श्रीमंत माधव सिंधिया जिला खेल परिसर में आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकतें है।

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हेतु युवा स्वयं का लिखा हुआ आवेदन जिसमें आधार कार्ड व मार्कशीट संलग्न कर दो फोटो के साथ कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षण 19 मई से सुबह और शाम प्रारंभ किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कार्यालय में आकर सूचना प्राप्त कर सकते है एवं प्रशिक्षक पवन शर्मा के मो. नं. 9893251836 पर भी संपर्क कर सकते हैं।