SHIVPURI NEWS - मंडी के उड़नदस्ते को बंधक बनाने का प्रयास, पकड़ा था रिआंशी ट्रेडर्स का ट्रक, पुलिस पहुंची

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ग्वालियर मंडी बोर्ड के आंचलिक कार्यालय के संभागीय उड़नदस्ता दल ने करैरा के एक व्यापारी द्वारा की गई बड़ी टैक्स चोरी का भंडाफोड़ किया है। करैरा स्थित रिआंशी ट्रेडर्स नामक फर्म द्वारा 350 क्विंटल गेहूं का परिवहन बिना वैध दस्तावेजों के किया जा रहा था। मंडी शुल्क चोरी पकड़े जाने के बाद संबंधित फर्म पर मंडी अधिनियम के तहत निर्धारित शुल्क का पांच गुना जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई कोटा-झांसी रोड स्थित रामनगर टोल प्लाजा पर सोमवार देर रात की गई।

करीब 1:40 बजे उड़नदस्ता दल के एएसआई विक्रम सिंह, अनिल कुमार दोहरे और सतेंद्र सिंह जादौन ने ट्रक क्रमांक यूपी 93 डीटी 3948 को संदेह के आधार पर रोका। जांच के दौरान ट्रक चालक जयसिंह यादव दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा। इस पर टीम ने मंडी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की।

इस बीच, एक अन्य कार क्रमांक एमपी 07 सीएल 0125 से पाँच व्यक्ति मौके पर पहुंचे, जिनमें सतेंद्र गुर्जर प्रमुख थे। इन लोगों ने मौके पर हंगामा करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई, गाली-गलौज की और ट्रक को जब्त करने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया। उन्होंने दस्तावेजों को छीनने की कोशिश की और ट्रक छोड़ने के लिए दल को धमकाया। हालात बिगड़ते देख उड़नदस्ता दल ने तत्काल डायल 100 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी।

स्थिति और अधिक गंभीर तब हो गई जब आरोपियों ने ट्रक चालक जयसिंह यादव और क्लीनर को जबरन अपनी कार में बैठाकर कुछ समय के लिए अगवा कर लिया। हालांकि बाद में दोनों को वापस लाया गया, लेकिन इस दौरान ट्रक की चाबी छीन ली गई थी। कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुँची और काफी प्रयासों के बाद ट्रक की चाबी बरामद कर मामला नियंत्रित किया। घटना की लिखित शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, धमकी, अपहरण जैसी धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

करैरा की फर्म के नाम से पांच गुना मंडी शुल्क काटा
ट्रक में 350 क्विंटल गेहूं मिना गेट पास करैरा से बारां ले जाया जा रहा था। उड़नदस्ता दल ने कोलारस मंडी को ट्रक सुपुर्द कर दिया। रिआंशी ट्रेडर्स करैरा के खिलाफ 8.12 लाख की गेहूं का पांच गुना मंडी शुल्क मतौर 53 हजार 720 रु. वसूले हैं। जिसमें सम्झौता शुल्क व निराश्रित शुल्क भी शामिल हैं। वहीं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले कार सवारों के खिलाफ कोलारस पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।