KUNO NATIONAL PARK - मादा चीता आशा की फैमिली पहुंची शिवपुरी में,तानपुर क्षेत्र से 5 चीतों की वीडियो वायरल

Bhopal Samachar

अनिल कुशवाह शिवपुरी। शिवपुरी और श्योपुर जिले की सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीते 5 चीते शिवपुरी जिले में प्रवेश कर गए है। अब इन चीतो का वीडियो भी वायरल हुआ है। ग्रामीणों की माने तो चीते शिवपुरी विधानसभा के तानपुर क्षेत्र में देखे गए है। यहां पर 5 चीतो की इस झुंड ने एक गाय और बकरी का ब्रेकफास्ट भी किया है। इन चीतो के कारण ग्रामीणों में अब भय उत्पन्न हो गया खासकर वह ग्रामीण मजदूर जो सांझ के समय अपने घरो को लौट रहा है। हालाकि कूनो की चीता ट्रेकिंग टीम इन चीतो के लगातार पीछे है। इन चीतो को मादा चीता आशा की फैमिली बताया जा रहा है।  

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कूनों को अभयारण्य बनाने के लिए राष्ट्रीय उद्यान में चीता पुर्न स्थापन में परियोजना पर अब तक 112 करोड़ से अधिक खर्च हो चुका हैं यह परियोजना एशियाई शेरों के लिए तैयार किये गये कूनों पार्क में चीतों को लाने के लिए शुरू की गई थी 2022 में 8 चीतों को कूनों लाया गया था 2023 में दक्षिण-अफ्रीका से 12 और चीते कूनों लाये गये थे। आज की स्थिति में चीते कूनों से निकलकर जंगलों के रास्ते शिवपुरी शहर के नजदीकी गांवों में विचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं इन चीतों के गांवों में घुसने से ग्रामीणों के मन में एक डर सा बना हुआ हैं कहीं किसी बड़ी घटना तो यह चीते अंजात ना दे दें।

चीतों का डर-किसानों का घर से निकलना दुश्वार
शहर के नजदीक बने गांव में लगातार चीते दिखाई दे रहे हैं इन चीतों के डर के कारण ग्रामीणों ने अकेले निकलना भी बंद कर दिया। ग्रामीणों को डर हैं कि यदि रास्ते में उनको चीते ने घेर लिया तो एक अकेला व्यक्ति चीतों के सामने असहाय हो जायेगा। चीतों के बढ़ते इस आतंक के कारण रात में अपने खेतों पर रखवाली के लिए जाने वाले किसानों की भी रातों की नींद हराम हो गई हैं किसानों के परिवारों के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया हैं,उनको लगता हैं कि कब कोई बड़ी अनहोनी इन चीतों के द्वारा हो सकती हैं।

शहर के नजदीकी खासकर इन गांव पिपरसमां,टोंगरा,तानपुर,मानपुर,झलवासा,शेरगुड़ा,लालगढ़ आदि के ग्रामीणों के मन में अत्यधिक डर समां चुका हैं क्योंकि बार-बार इन्हीं गांव के आसपास चीतें दिखाई देने की खबरें लगातार मिल रही हैं जिस कारण से लोगों का अंधेरा होते ही अपने घरों से निकल पाना भी मुश्किल हो गया हैं ऐसे हालात में उन मजदूर लोगों का अपने गांव तक पहुंचना कठिन हो गया हैं जो शहर से मजदूरी कर रात्रि के समय अपने गांव तक पहुंचते हैं।

खेत पर जाते किसान को आई घुरराने की आवाज
पिछले दो दिनों से लगातार चीते पिपरसमा के नजदीक ग्राम झलवासा के निवासी राजकमल रावत के फार्म पर 5 चीते दिखाई देने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जब हमारी मीडिया कर्मी ने ग्रामवासी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम करीब 5 बजे के समय पर में अपने खेत पर जा रहा था तभी मुझे किसी जानवर की घुरराने की आवाज आई तो मैंने देखा कि मेरे खेत पर 5 चीतें घूमते हुए दिखाई दिये जो कि टोंगरा की ओर से आते हुए दिखाई दिये थे जब मैंने उनको 10-20 मिनट देखा तो वह तानपुर की ओर चले गये। चीतों को सामने देखकर ग्रामीणों के मन में एक डर का भाव पैदा हो गया जिससे वह अपने खेत पर जाने में भी संकोच कर रहा हैं।

प्याज के ढेर पर आराम फरमाते हुए नजर आये चीते
एक और ग्रामीण भरत सिंह रावत ग्राम झलवासा ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे के समय मैं अपने बोर पर जा रहा था तभी मुझे अंधेरे में मेरे खेत में रखी हुई प्याज के गल्ले पर किसी जानवर के बैठने का आभास हुआ तो मैंने हल्की सी टॉर्च लगाकर देखा तो 4 से 5 चीतें प्याज के गल्ले पर आराम फरमाते हुए दिखाई दिये,थोड़ी देर में उनके डर से वहीं छिपकर में उनको देखता रहा, तब उजाला हुआ और ग्रामीणों को आना—जाना शुरू हुआ,तब मैंने आवाज लगाकर अपने ग्रामीणों को बुलाया तो हमारी आवाज सुनकर चीते उठकर,तानपुर की ओर चले गये। इसके बाद हमने थोड़ी दूर तक उनका पीछा किया और वह तेज भागते हुए पता नहीं कहां चले गये। फिर हमें सुबह करीबन 10 बजे शेरगुडा का एक रिश्तेदार का फोन आया कि चीतों ने कूड़ा और टोंगरा के बीच के जंगलों में किसी जानवर का शिकार भी किया है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी मे गाय और बकरी को ब्रेकफास्ट किया है।