SHIVPURI NEWS - जानवर और इंसान एक ही तालाब का पानी पी रहे है, बच्चे हो रहे है बीमार, पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जनपद की ग्राम पंचायत गढ़ीवरौद में ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं। पंचायत में एक भी जल स्रोत पानी नहीं दे रहा है। ग्राम पंचायत में नल जल योजना की लाइन ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण बंद है। ऐसे में ग्रामीणों को गांव से करीब दो किमी दूर स्थित तालाब से गंदा पानी लाकर पीने को विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस मजबूरी में वह उसी तालाब का पानी पी रहे हैं, जिस तालाब से गांव के मवेशी पानी पी रहे हैं।

गंदा पानी पीने के कारण गांव में बच्चों और बुजुर्गों को संक्रमण हो रहा है, जिससे वह बीमार हो रहे हैं। इतना ही नहीं बीमार हो रहे ग्रामीणों को शासकीय अमला उपचार देने तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में उक्त लोगों को झोलाछाप डॉक्टरों के यहां इलाज करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को मामले की  शिकायत दर्ज करवा कर पेयजल मुहैया कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दो दिन में उन्हें गांव में पेयजल मुहैया नहीं कराया जाता है तो वह हाईवे जाम कर हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

विधायक के कहने के बावजूद नहीं की कार्रवाई खास बात यह है कि इस समस्या को लेकर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन भी पीएचई के अधिकारियों से बात कर चुके हैं। पीएचई ने पखवाड़े भर पहले उन्हें आश्वस्त किया था कि दो दिन के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, परंतु इसके बावजूद आज तक ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

इनका कहना हैं
गांव में नल जल योजना की लाइन बिछी हुई है, करीब दो माह पहले ट्रांसफार्मर फुंक जाने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। पीएचई द्वारा आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। पीएचई ने अभी तक ट्रांसफार्मर उनके हैंडओवर नहीं किया है, इस कारण वह उसे सुधारने में अक्षम हैं।
- गोपाल शर्मा, सचिव ग्राम पंचायत गढ़ीवरीद।