SHIVPURI NEWS - PDS की दुकान पर सीमेंट मिला गेहूं, केन्द्र प्रभारी निलंबित,पढिए मामला

Bhopal Samachar

पिछोर। पिछोर खनियाधाना में पीडीएस दुकान पर घुना और सीमेंट मिला गेहूं वितरण की शिकायत मिलने पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य और एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ ने टीम के साथ खनियाधाना वेयर हाउस का निरीक्षण किया।

जांच में 715 क्विंटल अमानक गेहूं मिला, जिसे वितरण से पहले ही रोक दिया गया। इस गेहूं को अब अपग्रेड किया जाएगा। मामले में कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश सिविल सप्लाईज कारपोरेशन पिछोर प्रदाय केंद्र के केंद्र प्रभारी दुष्यंत मांझा को निलंबित कर दिया गया है।

भोपाल भेजा गया कार्रवाई का प्रस्ताव

मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन पिछोर के शाखा प्रबंधक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है। सरिता वेयर हाउस जंगीपुर पिछोर के संचालक और कंपनी मैनेजर के विरुद्ध अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। सेक्टर 18 के अन्नदूत परिवहनकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

समय रहते रोका वितरण

डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य ने बताया कि हितग्राहियों को अमानक गेहूं का वितरण न हो, इसलिए पहले ही जांच कर इसे रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।