SHIVPURI NEWS - युवती को लिफ्ट के बहाने बलात्कार करने वाले 4 युवको को 20-20 साल की सजा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र में युवती को बाइक पर बिठाकर पहले दो युवकों ने खेत में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया इसके बाद दो साथियों से बुलाकर फिर बलात्कार कराया 2 साल पुराने इस मामले में विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह ने चारों आरोपियों को 20-20 साल के सश्रम कारावास और 50-50 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। मामले में पैरवी अपर लोक अभियोजक पंकज शर्मा ने की।
 
जानकारी के अनुसार 20 जुलाई 2023 को रात 7:30 से 8:30 बजे के बीच बदरवास के बीजरौनी गांव से जब युवती गुजर रही थी तो लिफ्ट देने के बहाने विक्रम उर्फ हर भोला और अरबाज ने ने उसे रोका और घर छोड़ देने की बात कही। महिला जब उनके साथ बैठ गई तो आगे ले जाकर खेत में दोनों युवकों ने बलात्कार किया।

 फिर इसके बाद अपने दो अन्य दोस्त हरिओम उर्फ टिल्लू और छोटू और कल्ली को बुलाया और उन्होंने भी दुष्कर्म किया। इसके साथ ही युवती का मोबाइल और पर्स लूटकर ले गए। पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और इसके बाद थाना बदरवास में इसकी शिकायत हुई। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां चारों आरोपियों को धारा 376, 34, 392, 11-13 एक्ट के तहत आरोपियों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई। उसके साथ ही 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया।