SSC Stenographer परीक्षा ग्रुप C-D में स्टूडेंट्स को आई परेशानी, पून: एग्जाम करवाने की मांग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कर्मचारी चयन आयोग एसएससी द्वारा 16 अप्रैल 2025 को भोपाल में आयोजित SSC Stenographer परीक्षा (ग्रुप C&D) में उपस्थित शिवपुरी के छात्रों ने जिला अध्यक्ष नेहा यादव को आवेदन सौंपते हुए बताया कि हम लोगों को स्किल टेस्ट में काफी परेशानियां आई,वहीं डिक्टेशन की आॅडियों गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की थी जिसमें लगातार रुकावट,अस्पष्ट उच्चारण और तकनीकी खराबियों थी,वहीं स्पीकर से गूंज और अन्य शोरगुल के कारण डिक्टेशन को समझ पाना अत्यंत कठिन हो गया था जिसके कारण हमारा एग्जाम ठीक से नहीं हो पाया। इसलिए परीक्षा पुनः आयोजित कराने की मांग की हैं।

यह आईं परेशानियां
1. खराब वीडियो प्रबंधन
डिक्टेशन की ऑडियो गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की थी, जिसमें लगातार रुकावट, अस्पष्ट उच्चारण और तकनीकी खराबियों थीं।

2. स्पीकर से प्रतिध्वनि और अन्य व्यवधान'
स्पीकर से गूंज (echo) और अन्य शोरगुल के कारण डिक्टेशन को समझ पाना अत्यंत कठिन हो गया।

3. टाइपिंग संबंधी समस्याएँ कई बार टाइप किये गये शब्द स्वतः मिट रहे थे या
स्क्रीन पर ठीक से दिखाई नहीं दे रहे थे, जिससे ट्रांसक्रिप्शन में बाधा आई एवं विद्यार्थियों का लगभग

5 बार कंप्यूटर बदले गये जिससे उनका मूल्यवान समय नष्ट हुआ।

4. कई केंद्रों पर बार-बार ट्रायल' ट्रायल देने पड़े, जिससे मानसिक कुछ अभ्यर्थियों को अलग-अलग केंद्रों पर कई बार तनाव और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई।

5. डिक्टेशन की गुणवत्ता अत्यंत निम्न डिक्टेशन की गुणवत्ता पहले वर्षों की SSC परीक्षाओं की अपेक्षा अत्यंत घटिया रही, जिससे उसे समझ पाना भी मुश्किल हो गया।

6. पर्यवेक्षकों द्वारा बुरा बर्ताव पर्यवेक्षकों द्वारा सुनवाई न किया जाना कुछ शिकायत करने पर नजरअंदाज करना।

7. जरूरत का सामान परीक्षा केन्द्र में न ले जाने देना जैसे पानी की बोटल, पेन, कटर, दुपट्टा, रुमाल आदि

8- आवाज में द्वंद्व के कारण, आशुलिपि की गति अधिक होना।

इन समस्याओं के कारण हम उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से नहीं दे पाए जिससे हमारा प्रदर्शन प्रभावित हुआ।

आपसे निवेदन है कि उक्त परीक्षा को पुन आयोजित करवाए जाने की कृपा करे ताकि सभी छात्रों को न्यायपूर्ण अवसर मिल सके।

हमें आपके गतिशील नेतृत्व पर मजबूत विश्वास है और आपसे विनम्र अनुरोध है कि छात्र हित में उक्त बिन्दुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर परीक्षा पुनः कराये जाने हेतु सादर अनुरोध है।