शिवपुरी। शिवपुरी में आदिवासी परिवारों से हुई लूटपाट और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने अब तक 4 बदमाशों को पकड़ा है। बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव को जमोनिया के जंगल से गिरफ्तार किया।
घटना बैराड़ थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल को हुई थी। इसकी नीचा बन्हैरा गांव निवासी दौलतराम आदिवासी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एसपी अमन सिंह राठौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच अज्ञात आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और लूट का सामान बरामद
पुलिस ने कई थानों की संयुक्त टीम बनाई। 28 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर टीम ने जमोनिया जंगल से आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने बन्हैरा खुर्द की घटना के अलावा पोहरी के परिच्छा अहीर में की गई लूट को भी कबूला। आरोपी से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इसके अलावा चांदी जैसी धातु के दो पायजेब, दो पौधे, एक करधौनी और एक चेन भी मिली है।
एक साथी अभी भी फरार
आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसे 1 मई 2025 को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। वारदात में शामिल पांच बदमाशों में से अब तक चार पकड़े जा चुके हैं। आरोपी का साथी महेंद्र यादव अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।