SHIVPURI NEWS - नाले के पास पेड़ पर लटका मिली बलराम की लाश, घर से गायब था

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाले युवक की लाश गांव के समीप नाले के पास पेड़ पर टंगी मिली है। बताया जा रहा है कि युवक बीती रात शौच की कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा,बैराड़ थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बैराड थाना सीमा में आने वाले गाँव गोंदोलीपुरा में निवास करने वाले बलबीर यादव रविवार की रात शौच की कहकर घर से निकला था,लेकिन वह रात भर लौटकर नहीं आया था। बताया जा रहा है कि वह शराब का शौकीन था और वह अक्सर रात मे घर के बहार ही रह जाता था।

ग्रामीणों ने बंडा नाले के पास देखा शव
सुबह बंडा नाले के पास एक लाश पेड़ से टंगी थी,ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उसकी पहचान बलवीर यादव उम्र 30 साल के रूप में हुई। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।  पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।