भोपाल। शिवपुरी-श्योपुर जिले की सीमा से सटे कूनो नेशनल पार्क की सीमा श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील से भी लगती है। विजयपुर तहसील के कूनो नेशनल पार्क के बफर जोन में आरोदा गांव के पास शनिवार की शाम 7 बजे एक हिंसक तेदुए (लेपर्ड) ने भैस चरा रहे 10 साल के बालक पर हमला कर दिया। लेपर्ड ने बालक की गर्दन पर हमला कर दिया जिससे बालक की गर्दन की हड्डियां टूट गई,बालक की मौके पर ही मौत हो गई,अब खबर मिल रही है कि इस हिंसक तेंदुए को वन विभाग कैद करेगा।
विजयपुर क्षेत्र के जंगल किनारे बसे गांवों में हिंसक जानवरों के कारण डर का माहौल है। अब जंगली जानवर अब इंसानों पर अटैक कर रहे हैं। महीने भर में हिंसक जानवरों का यह तीसरा हमला है, जिसमें 10 वर्षीय मंगल के बेटे की जान चली गई। इसीलिए सामान्य वन मंडल प्रशासन ने इस हिंसक जानवर को पकड़ने की अनुमति चाही है।
लगातार हमले कर रहा यह जानवर तेंदुआ बताया जा रहा है। मंगल के बेटे पर हुए हमले के चलते जो गले पर हुए निशान हैं, वह तेंदुआ के ही लग रहे हैं। डीएफओ सामान्य वन मंडल कर्ण सिंह रंधावा ने बताया है कि किशोर की मौत की खबर लगते ही वह रात को विजयपुर जंगल क्षेत्र में पीड़ितों के घर पहुंचे। तात्कालिक मदद के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि दी और हिंसक जानवर के हमले में मौत होने पर मिलने वाली 8 लाख रुपए की राशि जल्दी दिलाने का भरोसा दिलाया।
साथ ही वन विभाग की टीम को उस क्षेत्र में गश्त करते रहने के निर्देश दिए। यह निर्देश ग्रामीणों के इस तरफ शेर जैसा जानवर दिखाई देने और लगातार करने की शिकायत के बाद दिए हैं। यही नहीं डीएफओ ने बताया है कि सुरक्षा के लिए उस क्षेत्र में गश्त के लिए टीम तो लगाई ही गई है, साथ ही भोपाल स्तर से अधिकारियों को पत्र भेजकर इस हिंसक जानवर को पकड़ने की अनुमति भी चाही है।