SHIVPURI NEWS - पोलो ग्राउंड में गैर-खेल आयोजनों पर रोक लगे,​ एडवोकेट बिलगैया कलेक्टर के पास

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में गैर-खेल आयोजनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संजीव बिलगैया ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि ये मैदान खिलाड़ियों, सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के अभ्यास और मॉर्निंग वॉक के लिए जरूरी है।

अधिवक्ता ने कहा कि प्रशासन के ग्राउंड में अन्य कार्यक्रमों की अनुमति दिए जाने से मैदान की स्थिति खराब हो रही है। मार्च 2025 के पहले सप्ताह में यहां एक विवाह समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव है, जिससे मैदान को नुकसान, यातायात बाधित होने, प्रदूषण बढ़ने और आसपास के प्रशासनिक व न्यायिक कार्यालयों के कामकाज में बाधा उत्पन्न होने की आशंका है।

अन्य आयोजनों पर प्रतिबंध की मांग

उन्होंने मांग की है कि पोलो ग्राउंड में केवल खेल गतिविधियों को अनुमति दी जाए और अन्य आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। अधिवक्ता ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो वे जनहित याचिका दायर करेंगे।