SHIVPURI NEWS - चंदनपुरा मे गरीबों की झोपड़ी पर चली जेसीबी, राशन तक नष्ट कर दिया,पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदनपुरा की रहने वाली कुछ महिलाएं अपनी झोपडियों की तोड़फोड़ करने व हमें झूठे केस में फंसाने की धमकी के लिए को लेकर कलेक्टर का आवेदन देने पहुंची। महिलाओं ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि साहब बस हमें उस जगह से ना हटाया जाये। क्योंकि वहां पर हम 7 से 8 वर्षों से निवास कर रहे हैं। अब हम कहां जाएंगे,काफी सारे परिवार वहां से रहे हैं।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी जाटव पत्नी सोवरन जाटव ग्राम चंदनपुरा थाना सतनवाड़ा ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को करीबन दोपहर 2 बजे की बात हैं,कि ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव पुलिस प्रशासन व पटवारी तहसील शिवपुरी को लेकर पहुंचे और हमसे कहा गया कि तुम अपनी झुग्गी झोपड़ियों को यहां से हटाओ जब हमने कहा कि हमारे पास कहीं कोई रहने के लिये कोई जगह नहीं है।

हम अत्यंत गरीब परिवार के सदस्य है और इसकी सूचना हमें पहले दी जानी चाहिए थी लेकिन कोई सूचना नहीं दी व उक्त लोगों द्वारा जे.सी.बी.मशीन ले जाकर चला दी जिससे हमारी कुछ झोपडियां टूट गई व हमारी खाने पीने व घर गृहस्थी का सामान व राशन आदि नष्ट हो गया है। व उक्त सभी लोग जाते समय बोल गये कि अगर तीन दिन में यहां से जगह खाली नहीं की तो तुम्हारे ऊपर केस कायम करवाये जायगें। उक्त घटना के समय हम सभी महिलाएं थी व हमारे पति मजदूरी करने गये थे।

हमारी झोपडियों के पास में लोहपीटाओं की झोपडी बनी हुई है व आदिवासियों की पी.एम.आवास की कुटीरें बनी हुई है उनको वहां से नहीं हटाया गया है व हमारे विरूद्ध एक तरफा कार्यवाही कर हमें वेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि गलत है अगर हमारी झोपडियों हटाई जानी है तो सभी की हटवाई जावे व एक समान व्यवहार किया जाये। श्रीमान अगर हटाया जाना था तो 8 वर्षो से क्यों नहीं हटाया गया इस संबंध में हमने पूर्व में तहसील व कलेक्टर महोदय शिवपुरी में आवासीय पट्टों के लिये आवेदन पत्र भी दिये गये थे, लेकिन पट्टा नहीं मिले है।