नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना अन्तर्गत आने वाले हरदौलपुरा गांव की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग को एक युवक बहला फुसलाकर भगा कर ले गया परिजनों की शिकायत पर नरवर पुलिस ने टीम गठित कर नाबालिग को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंप दिया वहीं आरोपी को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार निवासी हरदौलपुरा वार्ड क्र. 03 मगरौनी के रहने वाले एक पिता बताया कि 8 फरवरी 2024 को करीबन 2 बजे की बात हैं मेरी बेटी बिना बताये घर से कहीं चली गई है तब से वह वापस घर नही आयी है जिसके बाद हमने अपनी बेटी की तलाश रिश्तेदार के यहां और आसपास शुरू कर दी। लेकिन कोई पता नही चल रहा था जिसके बाद मैं थाना पर शिकायत करने पहुंचा जहां हमने पुलिस बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया हैं। जिस पर पुलिस ने अप.क्र. 33/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान टीम गठित कर मोवाईल लोकेशन के आधार पर गुडगांव हरियाणा भेजी गयी थी टीम के द्वारा 12 फरवरी 2025 को गुडगांव हरियाणा से अपहर्त बालिका को आरोपी राजेन्द्र आदिवासी पुत्र उत्तम आदिवासी उम्र 23 साल निवासी ग्राम देवरा चक चौकी मगरौनी थाना नरवर के कब्जे से दस्तयाव कर आज 13 फरवरी 2025 को आरोपी राजेन्द्र आदिवासी को जेआर पर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल करैरा दाखिल किया गया।
इनकी सरहनीय भूमिका रही
सराहनीय भूमिका निरी. केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि जूली तोमर चौकी प्रभारी मगरौनी, उनि मुरारी यादव, सउनि नारायण सिंह बंजारा, प्रआर. 692 अजेन्द्र परिहार, प्र.आर. 217 विपिन यादव, आर0 332 देवेन्द्र सिंह परिहार, आर. 483 राघवेन्द्र तोमर, आर, 627 धर्मेन्द्र सिहं, महिला सैनिक सखी आदिवासी की सराहनीय भूमिका रही है।