SHIVPURI NEWS - फोरलेन पर घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार भी नही दिया, कर दिया रेफर

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा ट्रक अनबैलेंस होकर पलट गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर एवं क्लीनर  घायल हो गए,घायलों को टोल प्लाजा एंबुलेंस द्वारा कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था,वहीं घायलों की हालत बिगड़ती जा रही थी तो वहां के स्टाफ ने बिना ट्रीटमेंट के घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोलारस क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फोरलेन हाईवे पर एक ट्रक अनबैलेंस होकर पलट गया। जिसमें मौजूद ड्राइवर और क्लीनर  घायल हो गये,घायलों को तत्काल ही कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे,जहां से उन्हें बिना उपचार के सीधे शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि कोलारस स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे,कोलारस स्वास्थ्य केंद्र का बहुत बुरा हाल बना हुआ था वहां मरीजों को सही से ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा हैं घायलों के सिर में चोट लगने से खून बह रहा था हमें स्टाफ ने उतरने से भी मना कर दिया कोई भी प्राथमिक उपचार किए बिना ही शिवपुरी ले जाने के लिए कहा हम घायलों को शिवपुरी अस्पताल लेकर पहुंचे है कोलारस स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही मानवता को शर्मसार करती दिखाई दे रही है।

ड्रायवर का कहना है कि डॉक्टर मेरे क्लीनर  से बोल रहे थे कि तू कर दे इसके हाथ पर पट्टी,वहीं एक नर्स थी,तथा केवल हाथ पर पट्टी की गई थी मिट्टी तक नहीं हटाई गई। वहीं इस प्रकार से इंजेक्शन लगाया जाता हैं जैसे कि छुआछूत कर रहे हो।

डॉक्टर सुनील रावत ने बताया कि कल मेरी ही डियूटी थी अस्पताल में उपलब्ध भी था,1033 एंबुलेंस आई थी उस समय मधुमक्खियों का भी एक केस आया हुआ था जिसमें 30 से 35 लोग मधुमक्खियों के काटे हुए भी आये हुए थे। जो कि काफी गंभीर थे, तभी यह केस भी आया था और इनका हाथ फैक्चर भी था और कटी हुई थी तभी हमने ट्रिटमेंट करके तत्काल ही शिवपुरी के लिए रेफर कर दिया था।