SHIVPURI NEWS - बदनाम शिक्षा विभाग, मप्र बोर्ड एग्जाम में बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर देगें परीक्षा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदनाम शिक्षा विभाग का ओर कारनामा सामने आया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की आने वाली परीक्षाओं में बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर बोर्ड का पेपर हल करेगें। स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 68 परीक्षा केन्द्र बनाए है जिनमे से 18 केंद्र ऐसे है,जिसमे बच्चो को बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर नहीं है वही 9 परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर उपलब्ध नहीं है,ऐसे केंद्रों पर जो बच्चे पेपर देने आएंगे वह सहज नहीं रहेगें।

जिम्मेदार अफसरों ने इससे बच्चों को होने वाली परेशानी की तरफ ध्यान देना तक जरुरी नहीं समझा है। इसकी जगह उन शासकीय या निजी स्कूलों को भी सेंटर बनाया जा सकता था, जहां पर्याप्त फर्नीचर होता। इससे परीक्षा देने वाले छात्रों को राहत मिल सकती थी।

प्रदेश में 25 फरवरी से हायर सेकेंडरी और 27 फरवरी से हाईस्कूल की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसमें हाईस्कूल के नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 21586 है, जबकि स्वाध्यायी (प्राइवेट) छात्रों की संख्या 1674 है। वहीं हायर सेकेंडरी के परीक्षार्थियों की संख्या 14862 है और स्वाध्यायी 1318 हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात रहेगा, साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वैसे तो विभाग ने इस बार नकल के लिए बदनाम रहे सेंटरों को खत्म करने का प्रयास किया है, लेकिन कुछ सेंटर इससे बच भी गए हैं। परीक्षा केंद्रों की संख्या 68 है, जबकि 19 रिजर्व परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं।

दो बार होगी वीडियोग्राफी
पिछली बार बोर्ड परीक्षा में थाने से प्रश्नपत्र का बाक्स उठाते समय सेल्फी लेकर भेजने का नियम था। इस बार थानों से प्रश्न पत्र उठाते समय पूरी वीडियोग्राफी होगी। इसके बाद जब केंद्र पर प्रश्नपत्रों का बॉक्स पहुंच जाएगा तो वहां पर भी उसके सभी कौनों एवं एंगल से वीडियोग्राफी की जाएगी। जिससे यह साफ हो जाए कि प्रश्न पत्र के बॉक्स से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है। परीक्षा में निगरानी के लिए 68 केंद्राध्यक्ष, 19 रिजर्व केंद्राध्यक्ष, 68 सहायक केंद्राध्यक्ष, 19 सहायक केंद्राध्यक्ष, 68 कलेक्टर प्रतिनिधि एवं 24 रिजर्व कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है।

यह है संवेदनशील परीक्षा केंद्र
• शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रन्नौद
• शासकीय माध्यमिक विद्यालय मायापुर
• शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोड़।
• अशासकीय आदर्श जीवन डीएल महाविद्यालय आमोलपठा करैरा।

अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र
• शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी।
• शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर ।
• शासकीय सीएम राइज उमावि करैरा।
• शासकीय बालक उमावि कोलारस ।